Credit Cards

Stocks to Watch: ये 22 शेयर बनाएंगे कमाल का वीकेंड, इंट्रा-डे में बरसेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन रौनक लौटी लेकिन इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) की तेजी गायब हो गई। रिकॉर्ड हाई से ये 12 फीसदी से अधिक नीचे बने हुए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 32.11 प्वाइंट्स यानी 0.04% टूटकर 76138.97 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.06% यानी 13.85 प्वाइंट्स फिसलकर 23031.40 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच इस हफ्ते के गिफ्ट निफ्टी से आज आखिरी कारोबारी दिन घरेलू मार्केट के लिए ग्रीन संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले लगातार छह कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद मार्केट ने संभलने की कोशिश की थी लेकिन मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रेड जोन में आ गए लेकिन लगभग फ्लैट ही रहे। निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 32.11 प्वाइंट्स यानी 0.04% टूटकर 76138.97 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.06% यानी 13.85 प्वाइंट्स फिसलकर 23031.40 पर बंद हुआ था।

अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा एक लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजरें


Tata Consultancy Services

टीसीएस ने एंड-टू-एंड आईटी ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए यूपीएम के साथ एक समझौते पर साइन किया है।

UltraTech Cement

अल्ट्राटेक सीमेंट ने तमिलनाडु के करूर में अपनी मौजूदा इकाई में 0.6 एमटीपीए स्लैग-आधारित ग्राइंडिंग कैपेसिटी जोड़ी है और अब इस प्लांट की कुल क्षमता 3.30 एमटीपीए है। इसके अलावा कंपनी की कुल घरेलू ग्रे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 166.91 एमटीपीए हो गई है। 5.4 एमटीपीए की विदेशी क्षमता के साथ कंपनी की वैश्विक क्षमता अब 172.31 एमटीपीए है।

Mahindra Lifespace Developers

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है।

Religare Enterprises

रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के बोर्ड ने प्रवीण कुमार त्रिपाठी को 30 जून 2025 तक कंपनी का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। अभी वह कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडेपेंडेट डायरेक्टर हैं। एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन रश्मी सलूजा अब कंपनी की निदेशक नहीं रहीं।

Piramal Enterprises

पिरामल इंटरप्राइजेज के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 375 करोड़ रुपये तक के ओवरसब्सक्रिप्शन को बनाए रखने के लिए ग्रीन शू विकल्प के साथ 75 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Bank of Maharashtra

आरबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को GIFT सिटी (गांधीनगर, गुजरात) में एक IFSC बैंकिंग इकाई (IBU) स्थापित करने की अनुमति दी है।

RBL Bank

आरबीआई ने 23 जून 2025 से तीन साल के लिए आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में आर सुब्रमण्यकुमार की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने मार्च 2028 और उसके बाद तक किश्तों में क्यूआईपी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बोर्ड ने 5 जुलाई 2024 को 7500 करोड़ रुपये जुटाने की जो मंजूरी दी थी, उसमें से 4 हजार करोड़ रुपये की शेष पूंजी (अतिरिक्त टियर I (एटी I) और/या टियर II डेट कैपिटल इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए) जुटाने के लिए जरूरत पड़ने पर मार्च 2026 तक या उससे अधिक समय लेने के अधिकृत कर दिया है।

One 97 Communications

वन 97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने 45.50 लाख रुपये की निपटान राशि का भुगतान करने के बाद नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले में बाजार नियामक सेबी के साथ समझौता किया।

Bulk Deals

Kisan Mouldings

किसान मोल्डिंग्स के प्रमोटर अपोलो पाइप्स ने 50 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी के अतिरिक्त 6 लाख शेयर हासिल किए।

TVS Supply Chain Solutions

टीवीएस ग्रुप के स्वामित्व वाली टीवीएस मोटर कंपनी ने 159.42 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के 67.1 लाख शेयर खरीदे। वहीं ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने 160 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी के 50 लाख शेयर बेचे।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

Hindalco Industries Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर हिंडालको इंडस्ट्रीज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 74.6% उछलकर ₹1,463 करोड़ और रेवेन्यू 17.2% बढ़कर ₹23,776 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने 1 अप्रैल 2025 से भारत गोएनका को सीएफओ नियुक्त किया है।

United Breweries Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड ब्रूअरीज का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 54.9% गिरकर ₹38.3 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 9.6% बढ़कर ₹1,998.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल लॉस जीरो से बढ़कर ₹25.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Godfrey Phillips India Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 48.7% उछलकर ₹315.8 करोड़ और रेवेन्यू 27.3% बढ़कर ₹1,591.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Kalpataru Projects International Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.65% उछलकर ₹141.96 करोड़ और रेवेन्यू 17.1% बढ़कर ₹5,732.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Hindustan Construction Company Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी सालाना आधार पर ₹182.3 करोड़ के मुनाफे से ₹38.9 करोड़ के घाटे में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 31.7% गिरकर ₹1,006.8 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान डेट-टू-इक्विटी रेश्यो में तेज गिरावट आई है। सालाना आधार पर यह 2.23 गुना से और तिमाही आधार पर 1.31 गुना से कम होकर 1.03 गुना पर आ गया है।

Nazara Technologies Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर नजारा टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52.9% गिरकर ₹13.7 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 66.9% बढ़कर ₹534.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Deepak Nitrite Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर दीपक नाइट्राइट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 51.5% गिरकर ₹98.1 करोड़ और रेवेन्यू 5.3% फिसलकर ₹1,903.4 करोड़ पर आ गया।

Allcargo Logistics Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आलकार्गो लॉजिस्टिक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.5% गिरकर ₹9.7 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 27.8% उछलकर ₹4,105.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Manappuram Finance Q3 (Standalone YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 5.8% उछलकर ₹453.4 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 13.7% बढ़कर ₹1,160.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Titagarh Rail Systems Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.1% गिरकर ₹62.8 करोड़ पर आ गया और रेवेन्यू भी 5.5% फिसलकर ₹902.2 करोड़ पर आ गया।

Gujarat Pipavav Port Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात पिपवाव पोर्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.4% गिरकर ₹99.4 करोड़ पर आ गया और रेवेन्यू भी 2.5% फिसलकर ₹262.9 करोड़ पर आ गया।

लिस्टिंग

आज एलेगंज इंटीरियर्स (Eleganz Interiors) के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

इन शेयरों पर रहेगी नजरें

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

ग्लेनमार्क फार्मा, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, दिलीप बिल्डकॉन, डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, ईजी ट्रिप प्लानर्स, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा, जीवीके पावर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, नारायण हृदयालय, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, स्वान एनर्जी, यूफ्लेक्स और जेन टेक्नोलॉजीज आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

ए्क्स-डेट

आज एल्केम लेबोरेटरीज, भारत डायनेमिक्स, बैंको प्रोडक्ट्स, बीईएमएल, कमिंस इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, गोल्डियम इंटरनेशनल, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, मैजेस्टिक ऑटो, एमओआईएल, एमआरएफ, एमएसटीसी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, निक्को पार्क एंड रिसॉर्ट्स, पीआई इंडस्ट्रीज, प्रीमियर एनर्जीज, आरईसी, ध्रुव कंसल्टेंसी सर्विसेज, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, आरती फार्मालैब्स, आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, एके कैपिटल सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, सारेगामा इंडिया, तनेजा एयरोस्पेस के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एसेंसिव एडुकेयर के शेयरों के स्प्लिट तो रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेद और ट्रांसफार्मर एंड रेक्टीफायर्स के बोनस की एक्स-डेट है।

F&O Ban

मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।