Stocks to Watch: Tenneco Clean Air की लिस्टिंग; Infosys, TCS और HUL जैसे इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज टेनेको क्लीन एयर (Tenneco Clean Air) की लिस्टिंग के साथ-साथ इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 277.93 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 84,673.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 277.93 प्वाइंट्स यानी 0.33% की गिरावट के साथ 84,673.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Infosys

इन्फोसिस 20 नवंबर को ₹1,800 प्रति शेयर की दर से 10 करोड़ इक्विटी शेयर (2.41% इक्विटी कैपिटल) का बायबैक करेगी। इस प्रस्ताव के तहत आईटी कंपनी ₹18,000 करोड़ के शेयरों का बायबैक करेगी। यह ऑफर 26 नवंबर को बंद होगा।


Tata Consultancy Services (TCS)

नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) सप्लाई चेन ने पांच साल के लिए टीसीएस को अपने कोर बिजनेस सिस्टम्स और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स के एप्लीकेशन डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस का काम सौंपा है।

Hindustan Unilever

हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड यानी एचयूएल अपने आइसक्रीम बिजनेस Kwality Wall को अलग कर रही है। इसकी योजना के तहत एचयूएल के शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर Kwality Wall के एक शेयर मिलेंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर फिक्स की गई है। इसके अलावा एचयूएल ने 1 दिसंबर से बॉबी पारिख को पांच वर्षों के लिए स्वतंत्र निदेशक बनाने का ऐलान किया है।

Azad Engineering

आजाद इंजीनियरिंग ने विमान इंजन के पुर्जे बनाने के लिए प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा कॉर्प के साथ एक मास्टर टर्म्स एग्रीमेंट और पर्चेज एग्रीमेंट किया है।

Goel Construction Company

गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी को आदित्य बिड़ला ग्रुप से ₹173.25 करोड़ रुपये का सर्विस ऑर्डर मिला है।

National Securities Depository Ltd (NSDL)

एनएसीडीएल को सेबी से वार्निंग लेटर मिला है। यह वार्निंग कई मौकौं पर डायरेक्टर्स या कमेटी मेंबर्स की तरफ से सिक्योरिटीज के लेन-देन की जानकारी मार्केट इंफ्रा इंस्टीट्यूशंस (MIIs) को 15 दिनों के बाद देने से जुड़ी है।

Escorts Kubota

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने कुबोटा ब्रांड के तहत अपनी तीसरी पीढ़ी के राइड-ऑन राइस ट्रांसप्लांटर—KA6 और KA8—को सात राज्यों- तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में लॉन्च किया है।

Choice International

चॉइस इंटरनेशनल ने अपनी सहायक कंपनी चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज के जरिए अयोलीजा कंसल्टेंट्स में 100% शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है।

बल्क डील्स

One 97 Communications (Paytm)

सैफ III मॉरीशस ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के 83.7 लाख शेयर ₹1,305 की दर से ₹1,092.3 करोड़ में और सैफ पार्टनर्स इंडिया IV ने 35.53 लाख शेयर इसी कीमत पर ₹463.7 करोड़ में बेचे। यह कंपनी की कुल 1.86% इक्विटी होल्डिंग के बराबर रहा। वहीं इसी भाव पर सोसाइटी जेनरल ने पेटीएम के 32.44 लाख शेयर (0.5% हिस्सेदारी) ₹423.4 करोड़ में हासिल की। सितंबर 2025 तक सैफ III मॉरीशस की पेटीएम में 10.76%, सैफ पार्टनर्स की 4.57% और सोसाइटी जेनरल-ओडीआई की 1.98% हिस्सेदारी थी।

Mphasis

ब्लैकस्टोन समूह की एक कंपनी बीसीपी टोप्को IX ने एम्फैसिस के 1.8 करोड़ इक्विटी शेयर (9.46% हिस्सेदारी) ₹2,625.59 के भाव पर ₹4,726.06 करोड़ में बेच दी। सितंबर 2025 तक बीसीपी टोप्को IX की कंपनी में 40.10% हिस्सेदारी थी। जो शेयर बिके हैं, उसमें से कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 21.58 लाख शेयर ₹2,625 के भाव पर ₹566.5 करोड़ में, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 36.59 लाख शेयर ₹960.7 करोड़ में और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 12.57 लाख शेयर ₹330 करोड़ में खरीदे हैं। इन सभी की पहले से ही स्टॉक में हिस्सेदारी थी। सितंबर 2025 तक कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की एम्फैसिस में 7.46%, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की 1.99% और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 3.48% हिस्सेदारी है।

Emcure Pharmaceuticals

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल की सहयोगी कंपनी बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV ने एमक्योर के 23 लाख शेयर ₹1,326.03 की दर से ₹304.98 करोड़ में और 23 लाख शेयर ₹1,326.11 की दर से ₹305 करोड़ में बेच दिए। कुल 2.4% होल्डिंग के बराबर शेयरों की बिक्री हुई। सितंबर 2025 तक इसकी कंपनी में 6.3% हिस्सेदारी थी।

Kaynes Technology India

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने केन्स के 3.52 लाख शेयर ₹5,960.05 की दर से ₹210.2 करोड़ में और 4.64 लाख शेयर ₹6,011.82 की दर से ₹279.47 करोड़ में बेचे। म्यूचुअल फंड ने कुल मिलाकर 1.2% होल्डिंग हल्की की है।

Akzo Nobel India

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने ₹3,320 प्रति शेयर की दर से ₹99.6 करोड़ में एक्जो नोबेल इंडिया के 3 लाख शेयर और खरीदे। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास सितंबर 2025 तक एक्जो नोबेल इंडिया में पहले से ही 2.68% हिस्सेदारी थी। वहीं डब्ल्यूएफ एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड ने अपने पूरे 5.28 लाख शेयर इसी भाव पर ₹175.46 करोड़ में बेच दिए।

ब्लॉक डील्स

Canara HSBC Life Insurance Company

सोसाइटी जेनरल ने मार्शल वेस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज-यूरेका फंड से केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के 8.7 लाख शेयर ₹120.44 की दर से ₹10.47 करोड़ में खरीदे हैं।

BlackBuck

ब्लैकबक के प्रमोटर्स- रामसुब्रमण्यम बालासुब्रमण्यम, राजेश कुमार नायडू याबाजी और चाणक्य हृदय ने कंपनी के 36 लाख शेयर (1.99% हिस्सेदारी) ₹676.4 की दर से ₹243.5 करोड़ में कुछ देशी-विदेशी संस्थागत निवेशकों को बेच दिए। टीआईएमएफ होल्डिंग्स ने ब्लैकबक के 3.69 लाख शेयर ₹25 करोड़ में, सोसाइटी जेनरल ने 1.48 लाख शेयर ₹10.05 करोड़ में, और पब्लिक सेक्टर पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने 2.36 लाख शेयर ₹16 करोड़ में खरीदे हैं।

इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड ने ब्लैकबक के 2.05 लाख शेयर ₹13.91 करोड़, गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई ने 1.48 लाख शेयर ₹10.05 करोड़ और डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी मॉरीशस ने 13 लाख शेयर ₹87.93 करोड़ में खरीदे हैं। सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने ब्लैकबक के 2.97 लाख शेयर ₹20.1 करोड़ में, बंधन म्यूचुअल फंड ने 3.96 लाख शेयर ₹26.81 करोड़ में, 360 वन एसेट मैनेजमेंट ने 2.66 लाख शेयर ₹18 करोड़ में और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2.31 लाख शेयर ₹15.64 करोड़ में खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज टेनेको क्लीन एयर इंडिया की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

केयर रेटिंग्स, हुडको, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी (इंडिया), पेज इंडस्ट्रीज, पीपीएपी ऑटोमोटिव, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, तपारिया टूल्स, वेल्थ फर्स्ट पोर्टफोलियो मैनेजर्स, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) और कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं इंडोविंड एनर्जी के राइट्स तो कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।