Credit Cards

Stocks to Watch: आज 15 अक्टूबर को Tech Mahindra, TCS, Axis Bank, Keystone Realtors समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज उठा-पटक

Stocks to Watch: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में Tech Mahindra का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.4% घट गया। मार्केट पार्टिसिपेंट्स इसके शेयर की चाल पर आज नजर रखेंगे। Awfis Space Solutions का शेयर भी फोकस में रहेगा क्योंकि बल्क डील में कंपनी के 24.07 लाख शेयर बिके हैं

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
15 अक्टूबर को एक्सिस बैंक के तिमाही और छमाही नतीजे जारी होंगे।

मंगलवार, 14 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद Tech Mahindra समेत कुछ कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए। कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की तो कुछ ने दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए। इसके चलते आज 15 अक्टूबर को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही एक्सिस बैंक, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज समेत कई कंपनियां अपने तिमाही और छमाही नतीजे जारी करेंगी। इसके अलावा TCS का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। आइए जानते हैं और कौन से शेयरों पर बुधवार को नजर रहेगी...

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एलएंडटी फाइनेंस, एंजेल वन, डेल्टा कॉर्प, हेरिटेज फूड्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, केईआई इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन, ओबेरॉय रियल्टी, क्विक हील टेक्नोलोजिज, रोसारी बायोटेक, टाटा कम्युनिकेशंस और ऊर्जा ग्लोबल


इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Tech Mahindra: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.4% घटकर 1,194.5 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 5.1% बढ़कर 13,994.9 करोड़ रुपये रहा। EBIT 32.7% बढ़कर 1,699.3 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन एक साल पहले के 9.61% से बढ़कर 12.14% हो गया। कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Persistent Systems: सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 45.1% बढ़कर 471.5 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 23.6% बढ़कर 3,580.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBIT 43.5% बढ़कर 583 करोड़ और मार्जिन बढ़कर 16.3% रहा।

ICICI Lombard General Insurance Company: सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 18.1% बढ़कर 820 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम 1.9% गिरकर 6,596 करोड़ रुपये रह गई। कुल इनकम 12.5% की बढ़ोतरी के साथ 6,582.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी 6.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है।

Cyient DLM: सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा एक साल पहले से 108% बढ़कर 32.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 20.2% गिरकर 310.6 करोड़ रुपये पर आ गया।

Sula Vineyards: सितंबर 2025 तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक, रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.1% की गिरावट के साथ 139.7 करोड़ रुपये पर आ गया।

Keystone Realtors: प्रमोटर बोमन रुस्तम ईरानी, ​​पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता 15-16 अक्टूबर को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए कीस्टोन रियल्टर्स में 45.76 लाख शेयर बेचने वाले हैं। फ्लोर प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Saatvik Green Energy: कंपनी की सहायक कंपनी, सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को तीन नामचीन स्वतंत्र बिजली उत्पादकों/EPC कंपनियों से सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए 638.85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, कंपनी को 50.62 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर भी मिला है।

Jaiprakash Associates, Vedanta: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वेदांता की ओर से जयप्रकाश एसोसिएट्स की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह लेनदेन इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत है।

Mishra Dhatu Nigam: कंपनी को 306 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

DCM Shriram: कंपनी ने गुजरात के झगड़िया स्थित अपने केमिकल कॉम्प्लेक्स में 35,000 टन सालाना क्षमता वाला एपिक्लोरोहाइड्रिन (ईसीएच) प्लांट चालू कर दिया है। बाकी 17,000 टन सालाना की क्षमता जल्द ही चालू हो जाएगी।

G R Infraprojects: आयकर विभाग ने 9 अक्टूबर को कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस, हेड ऑफिस, कॉरपोरेट ऑफिस और कंपनी की कुछ अन्य जगहों के साथ-साथ प्रमोटर्स, प्रमोटर समूह के कुछ सदस्यों, मुख्य वित्तीय अधिकारी और कुछ कर्मचारियों के आवासों पर तलाशी अभियान चलाया। कंपनी परिसर में तलाशी 14 अक्टूबर को खत्म हुई।

Ola Electric Mobility: कंपनी 17 अक्टूबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्रीमियर के जरिए एनर्जी सेक्टर में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। भाविश अग्रवाल ने इस दिवाली पर पहला नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट लॉन्च करने की जानकारी दी है।

Hyundai Motor India: कंपनी के बोर्ड ने एमडी के लिए उत्तराधिकार योजना को मंजूरी दी है। वर्तमान एमडी उन्सू किम, 31 दिसंबर 2025 से हुंडई मोटर कंपनी में एक रणनीतिक भूमिका निभाने के लिए दक्षिण कोरिया लौटेंगे। तरुण गर्ग 1 जनवरी, 2026 से कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में उन्सू किम की जगह लेंगे। गर्ग अभी होलटाइम डायरेक्टर हैं।

Lemon Tree Hotels: कंपनी ने गांधीधाम में एक नए होटल के लिए एक लाइसेंस समझौता किया है। इस प्रॉपर्टी का मैनेजमेंट इसकी सहायक कंपनी, कार्नेशन होटल्स करेगी।

Stock Market Live

बल्क डील्स

Awfis Space Solutions: क्यूआरजी इनवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने कंपनी में 585.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 24.07 लाख शेयर बेचे हैं। डील की वैल्यू 140.89 करोड़ रुपये रही। इस बीच, एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने 585 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 9.18 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 53.72 करोड़ रुपये है।

M and B Engineering: 360 वन एसेट मैनेजमेंट ने 404.41 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5.21 लाख शेयर खरीदे हैं। डील की वैल्यू 21.09 करोड़ रुपये है।

क्रैश होगा डिक्सन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक? 47% गिरावट आने का अनुमान, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।