Stock Market Highlight:बाजार में शानदार बढ़त के साथ कामकाज करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर
Stock Market Live Update:आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर बुलिश हुआ ICICI Securities
ICICI Securities इस स्टॉक पर बुलिश है। उसकी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 2250 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। 15 अक्टूबर को जारी रिपोर्ट में ICICI Securities ने कहा है कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICIGI) ने पिछले तीन सालों में 25.4 फीसदी की शानदार अर्निंग ग्रोथ और वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 22.9 फीसदी सालाना ग्रोथ (कैपिटल गेन को छोड़कर 26.2 फीसदी) दर्ज की है। 5-वर्षीय आधार पर भी देखें तो कंपनी की आय में सालना 16 फीसदी की ग्रोथ रही है। कंपनी की आय में बेहतर ग्रोथ की संभावना को देखते हुए ही इसकी रेटिंग बढ़ा कर 'BUY' की गई है।
Stock Market Live Update: अल्ट्राकैब (इंडिया) को एलएंडटी से ऑर्डर मिला
अल्ट्राकैब (इंडिया) लिमिटेड को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी कंस्ट्रक्शन) द्वारा लचीले कंडक्टरों वाले पीवीसी इंसुलेटेड केबल, पीवीसी इंसुलेटेड हेवी-ड्यूटी आर्मर्ड इलेक्ट्रिक केबल और एक्सएलपीई इंसुलेटेड आर्मर्ड केबल की आपूर्ति के लिए वार्षिक दर अनुबंध (एआरसी) प्रदान किया गया है - कुल 63 लाइन आइटम, जो भारत भर में एलएंडटी समूह के आठ (8) प्रभागों के लगभग 600 से अधिक परियोजना स्थलों, स्टोरों, क्षेत्रीय कार्यालयों और कारखानों को पारस्परिक रूप से सहमत नियमों और शर्तों पर आपूर्ति करेंगे।
TATA COMM Q2: मुनाफा `190 करोड़ रुपये से घटकर `183 करोड़ रुपये पर रहा
तिमाही आधार पर कंसो मुनाफा `190 करोड़ रुपये से घटकर `183 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 5960 करोड़ रुपये से बढ़कर `6100 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `1139 करोड़ रुपये से बढ़कर `1174करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 19.1% से बढ़कर 19.3% पर रहा।
IRFC Q2 Result: मुनाफा बढ़कर हुआ ₹1777 करोड़, डिविडेंड भी देगी
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के ₹1613 करोड़ से बढ़कर ₹1777 करोड़ हो गया है, जो YoY ग्रोथ को दिखलाता है। हालांकि, कंपनी की कमाई में थोड़ी कमी आई है, जो पिछले साल की Q2 की तुलना में ₹6899 करोड़ से घटकर ₹6372 करोड़ रह गई। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹1.05 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।
Stock Market Live Update: ICICI LOMBARD पर एचएसबीसी की राय
Q2 में मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। हाई रिटेंशन, इन्वेस्ट इनकम, कंबाइंड रेश्यो से सपोर्ट मिला। प्रीमियम ग्रोथ आउटलुक को लेकर मैनेजमेंट पॉजिटिव रहा। आगे मुनाफा बढ़ाने पर कंपनी का फोकस बना रहेगा। ब्रोकरेज फ्रर्म ने स्टॉक के लिए खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 2250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
Stock Market Live Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज का बाजार पर राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि CRR में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती, ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट की कमी, बैंकों में बेहतर नकदी, आरबीआई द्वारा हाई डिविडेंड ट्रांसफर, बढ़ता सरकारी पूंजीगत व्यय और जीएसटी 2.0 जैसे सुधारों के चलते अर्थव्यवस्था एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2027 में अर्निंग्स में दोहरे अंकों की बढ़त देखने को मिल सकती है। इसका असर अच्छे मार्केट रिटर्न के रूप में देखने को मिल सकता है। इसके चलते मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में फिर से तेज़ी आ सकती है।
Stock Market Live Update:Coinbase ने CoinDCX में डाले $245 करोड़
क्रिप्टो सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉइनबेस (Coinbase) ने कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) में $245 करोड़ के वैल्यूएशन पर नए निवेश का ऐलान किया है। यह भारत और मिडिल ईस्ट में इसकी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये दो ऐसे बाजार हैं, जिनके बारे में अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में ये क्रिप्टो की दुनिया को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Stock Market Live Update:आरबीएल बैंक 5 साल के उच्चतम स्तर पर, एमिरेट्स एनबीडी की 60% हिस्सेदारी खरीदने की योजना
लेनदेन मूल्य निर्धारण सेबी फॉर्मूले के अनुसार होने की संभावना, सीएमपी पर कोई खास प्रीमियम नहीं। एमिरेट्स एनबीडी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को नए इक्विटी जारी करके शेयर हासिल करेगी। एमिरेट्स एनबीडी बैंक-आरबीएल बैंक सौदे की घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है।
Stock Market Live Update: मुथूट कैपिटल, नेटवर्क 18 मीडिया, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन सहित अन्य कंपनियाँ आज अपनी आय करेंगी घोषित
एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एलएंडटी फाइनेंस, एंजेल वन, डेल्टा कॉर्प, हेरिटेज फूड्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, केईआई इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, ओबेरॉय रियल्टी, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, रोसारी बायोटेक, टाटा कम्युनिकेशंस और ऊर्जा ग्लोबल आज अपनी आय घोषित करेंगी।
Stock Market Live Update: खड़गपुर स्थित Grasim's के पेंट प्लांट में व्यावसायिक उत्पादन शुरू
कंपनी के खड़गपुर स्थित पेंट प्लांट ने 15 अक्टूबर 2025 से व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इसके साथ ही सभी 6 नए प्लांटों में व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो गया है और "बिरला ओपस" ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले सजावटी पेंट्स की स्थापित क्षमता 1,332 मिलियन लीटर प्रति वर्ष (एमएलपीए) तक पहुंच गई है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 35.35 रुपये या 1.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,809.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Live Update: आईसीआईसीआई लोंबार्ड पर गोल्डमैन सैक्स की राय
गोल्डमैन सैक्स ने रेटिंग 'न्यूट्रल' पर बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 1925 रुपये से बढ़ाकर 1975 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। एलारा कैपिटल ने रेटिंग को 'एक्युमुलेट' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 1960 से बढ़ाकर 2250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट 2400 से घटाकर 2300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नुवामा ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 2340 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
Stock Market Live Update: ICICI Lombard का शेयर 8% भागा
आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 15 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी है। 8 प्रतिशत तक उछलकर 2002.50 रुपये के हाई तक गया। कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने और अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर में खरीद बढ़ी है। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत बढ़कर 820 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 694 करोड़ रुपये था।
Stock Market Live Update:Power Mech Projects को BHEL से ₹2,500 करोड़ का ऑर्डर मिला
Power Mech Projects के शेयर ने 15 अक्टूबर, 2025 को घोषणा की कि उसे Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) से ₹2,500 करोड़ (GST को छोड़कर) का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 1 X 800 MW सिंगरेनी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज - II, मंचरियल, तेलंगाना में बैलेंस ऑफ प्लांट्स (BOP) के लिए EPC पैकेज का है।
Stock Market Live Update: किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक ने हुबली यूनिट के एंप्लॉयीज को दी VRS को मंजूरी
Kirloskar Electric Company Ltd. के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के "हुबली यूनिट के सभी 'एलिजिबल एम्प्लॉइज/डीआरई'" के लिए एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ("VRS") को मंजूरी दी है। 15 अक्टूबर, 2025 को कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह निर्णय सर्कुलर रेजोल्यूशन के माध्यम से लिया गया।
Stock Market Live Update:अच्छे नतीजों से ICICI LOMBARD का शेयर 7% दौड़ा
अच्छे नतीजों से ICICI LOMBARD दौड़ा। शेयर करीब 7 परसेंट चढ़कर FNO के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18% उछला। वहीं दमदार रिजल्ट से THYROCARE का शेयर 5 परसेंट दौड़ा। वहीं कमजोर Q2 से CYIENT DLM करीब 3 परसेंट टूटा है।
Stock Market Live Update: Bharti Airtel ने IBM के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की
भारती एयरटेल ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए एयरटेल क्लाउड को और मज़बूत बनाने के लिए आईबीएम के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी से एयरटेल क्लाउड की दूरसंचार-स्तरीय विश्वसनीयता, उच्च सुरक्षा और डेटा रेजिडेंसी को उद्योग-विशिष्ट क्लाउड समाधानों में आईबीएम के नेतृत्व, और एआई इंफ़रेंसिंग के लिए डिज़ाइन की गई उन्नत अवसंरचना और सॉफ़्टवेयर तकनीकों के साथ जोड़ने की उम्मीद है।
Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजों से सेंटीमेंट में बदलाव की संभावना कम है, क्योंकि जीएसटी कटौती के बाद खरीदारी धीमी होने से सितंबर में कॉर्पोरेट बिक्री पर असर पड़ा था। लेकिन सितंबर के बाद, कहानी अलग है। उन्होंने आगे कहा, "ऑटोमोबाइल और व्हाइट गुड्स की बिक्री में तेज़ी आ रही है। कम ब्याज दरों के दौर में, दरों में और कटौती की उम्मीद के साथ मांग में तेजी कायम रहने की उम्मीद है। इस सकारात्मक फैक्टर्स का असर दूसरी तिमाही के नतीजों के मौसम में नहीं, बल्कि तीसरी तिमाही के नतीजों में दिखाई देगा। बाज़ार जल्द ही इस पर ध्यान देना शुरू कर देगा, और तभी बाजार में एक हेल्दी और टिकाऊ रैली देखने को मिलेगी।"
Stock Market Live Update: Mishra Dhatu Nigam को मिला 306 करोड़ रुपये का ऑर्डर
कंपनी को 306 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही, आज की तारीख में मिधानी का ओपन ऑर्डर पोज़िशन लगभग 2,212 करोड़ रुपये हो गया है। मिश्र धातु निगम का शेयर 2.50 रुपये या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।शेयर ने क्रमशः 24 जून, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 468.40 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 217.05 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 18.7 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 75.44 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Live Update: बाजार में खरीदारी का मूड
बाजार में खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 25200 के ऊपर निकला। L&T, भारती, ICICI बैंक और रिलायंस ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज OUTPERFORM कर रहे हैं। उधर INDIA VIX भी ठंडा पड़ा । आज 4% नीचे है
Stock Market Live Update: Tech Mahindra पर जेफरीज की राय
जेफरीज ने इसे ₹1270 के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्जिन और रेवेन्यू तो उम्मीद के मुताबिक ही रही लेकिन मुनाफे को फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान से झटका लगा। जेफरीज को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में मजबूत डील हासिल करने से इसे सपोर्ट मिलेगा लेकिन वित्त वर्ष 2027 में ग्रोथ रिकवरी की संभावना नहीं दिख रही है। एक और ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने इसे ₹1555 के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डील हासिल करने की स्पीड और मार्जिन में उछाल तो पॉजिटिव है लेकिन डील कंवर्जन की कमजोरी और मैक्रो लेवल पर चुनौतियों से ग्रोथ को झटका लग सकता है।
Stock Market Live Update: Tech Mahindra पर नोमुरा की राय
सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान मिला-जुला है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने सभी मोर्चे पर अच्छे परफॉरमेंस और तीन साल से चल रहे टर्नअराउंड में स्थिर ग्रोथ को देखते हुए इसे ₹1670 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने मार्जिन के मजबूत परफॉरमेंस और वित्त वर्ष 2027 में 15% के ईबीआईटी टारगेट के लक्ष्य को हासिल करने की संभावना में सुधार को देखते हुए इसे हाई-कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1695 कर दिया है।
Stock Market Live Update:प्रमोटर कीस्टोन रियल्टर्स के 45.76 लाख शेयर बेचेंगे
प्रवर्तक बोमन रुस्तम ईरानी, पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता 15-16 अक्टूबर को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के ज़रिए कीस्टोन रियल्टर्स के 45.76 लाख शेयर (3.63% हिस्सेदारी) बेचने वाले हैं। न्यूनतम मूल्य 550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Stock Market Live Update:वेदांता को जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए CCI की मंज़ूरी मिली
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वेदांता द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है। यह लेनदेन दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत किया गया है।
Stock Market Live Update:फेड की ब्याज दरों में कटौती और चीन के व्यापारिक तनाव के चलते डॉलर पर दबाव
फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों से इस महीने ब्याज दरों में कटौती की अटकलों को बल मिलने के बाद बुधवार की सुबह अमेरिकी डॉलर रक्षात्मक मुद्रा में था।
वाशिंगटन और बीजिंग के बीच चल रहे टैरिफ विवाद के बीच मंगलवार को डॉलर ने सुरक्षित निवेश वाली मुद्रा येन और स्विस फ़्रैंक के मुकाबले अपनी स्थिति खो दी थी। फ्रांस सरकार द्वारा ऐतिहासिक पेंशन सुधारों को स्थगित करने के प्रस्ताव के बाद यूरो में भी डॉलर के मुकाबले मजबूती आई थी।
डॉलर सूचकांक, जो इन तीन समकक्ष मुद्राओं और तीन अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा का आकलन करता है, पिछले सत्र में 0.2% की गिरावट के बाद 99.055 पर स्थिर रहा। मंगलवार को 0.3% की गिरावट के बाद, डॉलर 151.80 येन पर स्थिर रहा और रात भर 0.3% की गिरावट के बाद 0.8013 फ़्रैंक पर थोड़ा अपरिवर्तित रहा। पिछले सत्र में 0.3% की बढ़त के बाद यूरो 1.1606 डॉलर पर स्थिर रहा।
Stock Market Live Update:सेबी ने आईपीओ फंड डायवर्जन के लिए Nirman Agri Genetics पर प्रतिबंध लगाया
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एसएमई-सूचीबद्ध निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (एनएजीएल) को आईपीओ फंड के कथित डायवर्जन के लिए प्रतिभूति बाजार में प्रवेश करने से रोक दिया है। सेबी ने कंपनी को अगले आदेश तक सभी प्रस्तावित कॉर्पोरेट कार्रवाइयों - बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और नाम बदलकर एग्रीकेयर लाइफ कॉर्प लिमिटेड करने सहित - को रोकने का भी निर्देश दिया है।
Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक अब भी निफ्टी से ज्यादा मजबूत है, लेकिन अभी के लिए रेंज- 56,200-56,700 पर है। खरीदारी का बढ़िया जोन 56,300-56,500 पर है जबकि 56,200 पर है। 56,700 फेल हुआ तभी बेचें, SL- 56,800 पर रखें। वीकेंड पर बैंकों के नतीजे अच्छे रहे तो निफ्टी बैंक नया हाई छू सकता है।
Stock Market Live Update निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (कल का हाई) पर है । वहीं पहला सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का लोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,950-25,000 (ऑप्शन जोन) पर है। खरीदारी का बढ़िया जोन 25,075-25,125 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 25,000 पर लगाए। बिकवाली का बढ़िया जोन 25,250-25,300 पर है और स्टॉपलॉस 25,350 पर है।
Stock Market Live Update: Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका की राय
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, कुल मिलाकर बाजार रेंज-बाउंड रहने की संभावना है। वैश्विक रुझान, FII फ्लो और Q2FY26 के नतीजे निकट अवधि में दिशा तय करेंगे। एनालिस्टों का मानना है कि Nifty की मुख्य बढ़त अभी भी बरकरार है, क्योंकि इंडेक्स अपने 20-दिन और 50-दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है।
Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज मंदड़ियों की गिरफ्त में रहा क्योंकि कॉल राइटर सुबह 25,300 के स्तर पर मज़बूती से टिके रहे। जिससे निफ्टी 25,100 से नीचे गिर गया। डेली चार्ट पर बनी बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न ट्रेडरों में बढ़ती निराशा का संकेत है। इसके अलावा, डेली टाइम फ्रेम पर एक लोअर बॉटम फॉर्मेशन दिखाई दे रहा है। बाजार का वर्तमान सेटअप कमजोरी की ओर इशारा कर रहा है। निफ्टी के लिए अब 25,000 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि इसके लिए 25,200-25,300 पर रेजिस्टेंस है।
Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय है कि बाजार अच्छे रुख के साथ खुले, लेकिन शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सके और अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। तकनीकी रूप से, निफ्टी 20-DEMA पर स्थित अपने पहले अहम सपोर्ट 25,050 के करीब पहुंच रहा है। बैंकिंगसेक्टर के दिग्गज शेयरों में मजबूती से रिकवरी उम्मीदें बनी हुई हैं। हालांकि,इस सपोर्ट से नीचे की एक निर्णायक गिरावट निफ्टी में 24,800 की ओर एक बड़ा करेक्शन शुरू कर सकती है। वौलैटिलिटी के बीच "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति की सलाह होगी। ट्रेडिंग के नजरिए से उन शेयरों पर ही फोकस करें जो अपेक्षाकृत मज़बूत दिख रहे हैं या जिनमें सीमित गिरावट की संभावना दिख रही है।
Stock Market Live Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि सोमवार को सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद, निफ्टी मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच कमज़ोर हुआ और 81 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद, बाजार शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाया और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।
डेली चार्ट पर माइनर लोअर शैडो के साथ एक लॉन्ग बियर कैंडल बनी। मंगलवार की निगेटिव कैंडल ने सोमवार की छोटी पॉजिटिव कैंडल को घेर लिया है। यह कोई अच्छा संकेत नहीं है। इससे शॉर्ट टर्म में कुछ और कंसोलीडेशन या मामूली कमज़ोरी आने के संकेत मिल रहे है। डेली 10 और 20 पीरियड EMA ने मंगलवार को बाज़ार के लिए सपोर्ट का काम किया। इसके लिए अगला निचला सपोर्ट 25000-24900 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
Stock Market Live Update: एक्सिस बैंक का मुनाफा 18% गिरने की आशंका
2 निफ्टी कंपनियों के आज नतीजे आएंगे। एक्सिस बैक का सालाना आधार पर मुनाफा करीब 18 परसेंट गिरने की आशंका है। NII और NIM दोनों में दबाव दिख सकता है । इधर HDFC लाइफ का मुनाफा साढ़े 9 परसेंट बढ़ सकता है। इसके अलावा HDFC AMC, IRFC, L&T फाइनेंस समेत 6 F&O कंपनियों के भी नतीजे आएंगे।
Stock Market Live Update : Angel One के राजेश भोसले की राय
Angel One के राजेश भोसले ने कहा कि अगर इंडेक्स 25,050-25,000 सपोर्ट बैंड के नीचे लगातार बंद होता है, तो और कमजोरी आ सकती है। वहीं, ऊपर की ओर 25,300-25,350 जोन मजबूत रुकावट देगा। इसके ऊपर ब्रेकआउट से बुलिश मोमेंटम फिर से शुरू हो सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि त्योहारों का मौसम नजदीक है, इसलिए बाजार छुट्टियों के मूड में रेंज-बाउंड रह सकता है।
Stock Market Live Update:टेक महिंद्रा के Q2 नतीजे अनुमान से कम
IT दिग्गज टेक महिंद्रा के Q2 नतीजे अनुमान से कम रहा। तिमाही आधार पर मुनाफे और आय में 4.8 परसेंट की बढ़त देखने को मिला। बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल से रेवेन्यू को सपोर्ट मिला। 1% के अनुमान के मुकाबले 1.6% CC रेवेन्यू ग्रोथ रही। वहीं Persistent Systems के नतीजे उमीद से बेहतर रहा और डॉलर आय में 3.3% की ग्रोथ दर्ज की ।
Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए ग्लोबल संकेत
भारतीय बाजारों के लिए MIXED संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। हालांकि अच्छे ग्लोबल CUES से गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया और डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर कामकाज करते नजर आए। वहीं कल US INDICES मिले जुले रहे। डाओ जोंस 200 प्वाइंट चढ़ा, लेकिन S&P और नैस्डैक में नरमी दिखी।