Stocks to Watch: दस लिस्टिंग; इंट्रा-डे में Titan, Anant Raj और IRB Infra पर भी रखें नजर, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट
Stocks to Watch: आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में हल्की मुनाफालसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो दस लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में टाइटन (Titan), अनंत राज (Anant Raj) और आईआरबी इंफ्रा (IRB Infra) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 7 अक्टूबर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 136.63 प्वाइंट्स यानी 0.17%% की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.65 प्वाइंट्स यानी 0.12% के उछाल के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 7 अक्टूबर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 136.63 प्वाइंट्स यानी 0.17%% की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.65 प्वाइंट्स यानी 0.12% के उछाल के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दस स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
सात्विक ग्रीन एनर्जी, मेगा निर्माण एंड इंडस्ट्रीज, और सप्तक केम एंड बिजनेस आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
तिमाही और छमाही बिजनेस अपडेट
Titan Company Q2 (YoY)
टाइटन का सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर घरेलू बिजनेस 18% और इंटरनेशनल बिजनेस 86% की रफ्तार से बढ़ा। इस दौरान कंज्यूमर बिजनेस 20%, ज्वैलरी बिजनेस 19%, घड़ियों का बिजनेस 12%, आईकेयर सेगमेंट 9% और एमर्जिंग बिजनेस 37% की रफ्तार से बढ़ा। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 54 नए घरेलू स्टोर्स और एक नया इंटरनेशनल स्टोर खोला। अब इसके रिटेल नेटवर्क में 3,377 स्टोर हो गए हैं।
SH Kelkar and Company H1FY26 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एसएच केलकर एंड कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹1,140 करोड़ पर पहुंच गया। सितंबर 2025 के आखिरी में नेट कर्ज ₹698 करोड़ रहा।
Keystone Realtors Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कीस्टोन रिएल्टर्स की प्री-सेल्स 9% बढ़कर ₹763 करोड़ और कलेक्शंस 9% उछलकर ₹601 करोड़ पर पहुंच गई। सितंबर तिमाही में कंपनी ने ₹949 करोड़ की ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू वाला एक प्रोजेक्ट जोड़ा है।
Lodha Developers Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लोढ़ा डेवलपर्स की प्री-सेल्स 7% बढ़कर ₹4,570 करोड़ और कलेक्शंस 13% उछलकर ₹3,480 करोड़ पर पहुंच गई। सितंबर तिमाही में कंपनी ने ₹2300 करोड़ की ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू वाला एक प्रोजेक्ट जोड़ा है।
Tata Motors' Jaguar Land Rover Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर की थोक बिक्री 24.2% गिरकर 66,165 यूनिट और खुदरा बिक्री 17.1% फिसलकर 85,495 यूनिट पर आ गई। इसकी थोक बिक्री में रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर मॉडल की हिस्सेदारी बढ़ी है जोकि सालाना आधार पर 67% से बढ़कर 76.7% पर पहुंच गई।
तिमाही कारोबारी नतीजे
Shringar House of Mangalsutra Q1 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र का मुनाफा 67.7% to बढ़कर ₹28.5 करोड़, रेवेन्यू 22.7% उछलकर ₹332.6 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 63% बढ़कर ₹41.2 करोड़ और मार्जिन 310 बीपीएस सुधरकर 12.4% पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
Anant Raj
अनंत राज ने ₹695.83 के भाव पर 7 अक्टूबर को QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट) इश्यू खोला है।
Container Corporation of India
खास टैंक कंटेनर्स के जरिए भारी संख्या में सीमेंट की ढुलाई के लिए कोंकोर ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ एक रणनीतिक समझौता किया है।
IRB Infrastructure Developers
आईआरबी इंफ्रा ने सितंबर महीने में ₹556.7 करोड़ के टोल कलेक्शन का ऐलान किया जोकि सालाना आधार पर 11% अधिक रहा।
Saatvik Green Energy
सात्विक ग्रीन एनर्जी को सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए ₹488 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा इसकी सहायक कंपनी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज को भी सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए ₹219.62 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Lloyds Metals and Energy
सीसीआई ने लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी को थ्रिवेनी पेलेट्स में 49.99% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
Associated Alcohols & Breweries
एक्साइज डिपार्टमेंट से SL-1 लाइसेंस मिलने के बाद एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रुअरीज ने अपने बरवाहा फैसिलिटी में माल्ट स्पिरिट बनाने, प्रोसेसिंग और मैच्योरेशन का काम शुरू कर दिया है।
KPIT Technologies
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (यूके) के जरिए एन-ड्री में 62.9% हिस्सेदारी और हासिल कर ली है। अब एन-ड्रीम में केपीआईटी ग्रुप की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 88.9% हो गई है।
Nila Infrastructures
नीला इंफ्रा को अहमदाबाद नगर निगम से स्लम रिहैबिलिटेशन के लिए ₹105.02 करोड़ का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।
ब्लॉक डील्स
Shaily Engineering Plastics
लाइटहाउस इंडिया फंड III ने शैली के 13,33,155 इक्विटी शेयर (2.9% हिस्सेदारी) ₹2,134 के भाव से ₹284.5 करोड़ में बेचे हैं। जून 2025 तक लाइटहाउस इंडिया फंड के पास शैली में 4.27% हिस्सेदारी थी। ये शेयर मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, स्टैलियन एसेट, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (वे), 360 वन, शुभकाम वेंचर्स, सोसाइटी जेनरल, सम्यक एंटरप्राइजेज, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ और ट्रस्ट म्यूचुअल फंड समेत 10 निवेशकों ने लाइटहाउस इंडिया ने खरीदे हैं।
बल्क डील्स
Eimco Elecon (India)
विजय केडिया के स्वामित्व वाली केडिया सिक्योरिटीज ने ₹1,906.71 की दर से इम्को एलेकॉन के 57,441 इक्विटी शेयर (लगभग 1% हिस्सेदारी) ₹10.95 करोड़ में खरीदी है।
लिस्टिंग
आज ओम फ्रेट फारवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं एसएमई में आज सनस्काई लॉजिस्टिक्स, इन्फिनिटी इन्फोवे, वैलप्लास्ट टेक्नोलॉजीज, जेलियो ई मोबिलिटी, चिराहरित, शील बायोटेक, बीएजी कन्वर्जेंस और मुनीश फोर्ज की भी आज लिस्टिंग है।
F&O Ban
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।