Get App

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इन शेयरों में खास वजहों से तेज हलचल के आसार

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। आज इंट्रा-डे में लेमनट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 9:07 AM
Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इन शेयरों में खास वजहों से तेज हलचल के आसार
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 21 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 442.61 प्वाइंट्स यानी 0.54% की बढ़त के साथ 82,200.34 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 122.30 प्वाइंट्स यानी 0.49% के उछाल के साथ 25,090.70 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 21 जुलाई की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 442.61 प्वाइंट्स यानी 0.54% की बढ़त के साथ 82,200.34 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 122.30 प्वाइंट्स यानी 0.49% के उछाल के साथ 25,090.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, कोलगेट पामोलिव, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, ब्लू जेट हेल्थकेयर, साइएंट डीएलएम, डालमिया भारत, कजारिया सेरामिक्स, केईआई इंडस्ट्रीज, महानगर गैस,लीला होटल्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वीएसटी इंडस्ट्रीज, वेलस्पन स्पेशियलिटी सॉल्यूशंस और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें