Stocks to Watch: हफ्ते का पहला कारोबारी दिन, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। आज इंट्रा-डे में वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और फिर बनाएं आज फटाफट तगड़े मुनाफे की धांसू स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 27 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 303.03 प्वाइंट्स यानी 0.36% के उछाल के साथ 84,058.90 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 88.80 प्वाइंट्स यानी 0.35% की बढ़त के साथ 25,637.80 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई मार्केट से सुस्ती के संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज भारतीय मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 27 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 303.03 प्वाइंट्स यानी 0.36% के उछाल के साथ 84,058.90 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 88.80 प्वाइंट्स यानी 0.35% की बढ़त के साथ 25,637.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

JB Chemicals और Torrent Pharmaceuticals

टोरेंट फार्मा ने वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर के साथ डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया। यह एग्रीमेंट जेबी केमिकल्स एंड फार्मा में कंट्रोलिंग स्टेक के लिए हुआ है। इसके तहत टोरेंट फार्मा ₹11917 करोड़ में जेबी फार्मा की 46.39% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी और प्रति शेयर ₹1639.18 के भाव पर जेबी फार्मा में पब्लिक शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाएगी। इसके अलावा टोरेंट फार्मा की योजना जेबी फार्मा के एंप्लॉयीज से भी 2.80% इक्विटी होल्डिंग खरीदने की है।


Jyoti CNC Automation

सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील्स के जरिए ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर्स करीब 6% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह सौदा करीब ₹1,542 करोड़ का हो सकता है।

Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)

भेल को अदाणी पावर से ₹6,500 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर स्टीम टर्बाइन जनरेटर और इससे जुड़े उपकरण की सप्लाई और 800 मेगावाट के थर्मल यूनिट्स के निर्माण और देखरेख के लिए है।

Waaree Energies

वारी एनर्जीज की सब्सिडरी वारी सोलर अमेरिकाज को अमेरिका के एक यूटिलिटी-स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट डेवलपर को 540 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

Prestige Estates Projects

प्रेस्टिज एस्टेट्स और अरिहंत ग्रुप के बीच ज्वाइंट वेंचर Canopy Living LLP के जरिए चेन्नई के वेलाचेरी के 3.48 एकड़ जमीन को मिलकर डेवलप करने पर सहमति बनी है। इस प्रोजेक्ट 7.5 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू ₹1,600 करोड़ से अधिक है।

Hind Rectifiers

हिंद रेक्टिफायर्स को भारतीय रेलवे से ₹101 करोड़ और ₹127 करोड़ को दो ऑर्डर्स मिले हैं।

Kalpataru Projects International

एनएचएआई ने कल्पतरू प्रोजेक्ट्स की सब्सिडरी वाईगंगा एक्सप्रेसवे को प्रीमियम पेमेंट डिफॉल्स और कॉन्ट्रैक्ट की अन्य शर्तों के उल्लंघन के चलते इंटेंशन टू टर्मिनेट नोटिस जारी किया है।

Samvardhana Motherson International

समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹2,025 करोड़ के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

Piramal Enterprises

पीरामल एंटरप्राइजेज ने राइट्स इश्यू के जरिए सब्सिडरी पीरामल फाइनेंस में ₹700 करोड़ निवेश किए हैं।

Hindustan Aeronautics Limited (HAL)

वित्त वर्ष 2025 के लिए एचएएल ने हर शेयर पर ₹15 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Hindustan Oil Exploration Company

खराब मौसम के चलते हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी ने ब्लॉक बी-80 में उत्पादन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

Central Bank of India

फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 25.18% हिस्सेदारी खरीदने के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट, ट्रेडमार्क लाइसेंस एग्रीमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट किया है।

Rattanindia Enterprises

रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के बोर्ड की 2 जुलाई को बैठक है जिसमें राइट इश्यू या अन्य किसी सिक्योरिटी को जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

NTPC और NTPC Green Energy

एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट यूनिट II में 220 मेगावाट यूनिट के शेष हिस्से 120 मेगावाट के कॉमर्शियल ऑपरेशन को चालू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 300 मेगावाट के खावड़ा सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के पहले हिस्से में 142.2 मेगावाट के कॉमर्शियल ऑपरेशन का भी ऐलान किया। यह एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की गुजरात में 450 मेगानाट हाइब्रिड ट्रांच 5 प्रोजेक्ट के तहत है। इसके अलावा कंपनी ने 1255 खावड़ा-1 सोलर पीवरी प्रोजेक्ट के दूसरे हिस्से 146.7 मेगावाट के भी कॉमर्शियल ऑपरेशन का ऐलान किया है।

Mahindra Holidays and Resorts India

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया को क्लब मेंबरशिप सर्विसेज पर वित्त वर्ष 2019 में निर्धारित सीजीएसटी/एसजीएसटी के मुकाबले आईजीएसटी की कमी के लिए ₹363 करोड़ का कारण बताओ नोटिस मिला है।

Le Lavoir

ले लावोइर ने राजकोट की पैकेज्ड फूड कंपनी घंटाराम फूड्स में 64.5% हिस्सेदारी खरीद ली है। इस सौदे में नगदी का लेन-देन नहीं हुआ है, बल्कि इक्विटी का हुआ है। घंटाराम के प्रमोटर्स को ले लावोइर में इक्विटी होल्डिंग मिलेगी।

GAIL (India)

गेल की योजना गेल, कोल इंडिया, आरसीएफ और एफसीआईएल (फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के ज्वाइंट वेंचर तलचर फर्टिलाइजर के 106.75 करोड़ शेयर खरीदने की है। इस ज्वाइंट वेंचर में एफसीआई की 4.45% और बाकी सभी कंपनियों की 31.85%-31.85% हिस्सेदारी है।

Jammu and Kashmir Bank

केतन कुमार जोशी को फैयाज अहमद गनई की जगह जम्मू एंड कश्मीर बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया गया है।

Reliance Industries

रिलायंस जियो ने अप्रैल महीने में 26.44 लाख की तुलना में मई महीने में 27 लाख यूजर्स जोड़े।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल में अप्रैल में 1.70 लाख की तुलना में मई में 2.76 लाख सब्सक्राइब्स जोड़े।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया ने मई में 2.74 लाख यूजर्स गंवाए लेकिन अप्रैल में इसके 6.47 लाख यूजर्स घटे थे।

बल्क डील्स

Sundram Fasteners

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने ₹137.02 करोड़ में सुंदरम फास्टनर्स में 0.65% की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की। ​​मार्च 2025 तक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास 4.37% शेयरहोल्डिंग थी।

Confidence Petroleum India

मधुसूदन केला फंड के कोहेसन एमके बेस्ट आइडियाज सब ट्रस्ट ने कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया के 33.6 लाख शेयर (यानी 1.01% हिस्सेदारी) प्रति शेयर ₹51.86 के भाव पर बेचे।

MIC Electronics

प्रमोटर आरआरके एंटरप्राइज ने एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के 25.5 लाख शेयर ₹53.94 के भाव पर बेचे।

एक्स-डेट

आज इंडियन होटल्स कंपनी, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, सीएफएफ फ्लूड कंट्रोल, सागरसॉफ्ट (इंडिया) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो मिरक इलेक्ट्रॉनिक्स के राइट्स की एक्स-डेट है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुडे़ं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।