Get App

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग और TCS का रिजल्ट, इंट्रा-डे में ये 10 शेयर बरसाएंगे पैसा

Stocks to Watch: वैश्विक स्तर से मिले-जुले रुझानों के बीच एक कारोबारी दिन पहले Sensex और Nifty रेड जोन में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 9.75 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 10:41 AM
Stocks to Watch: दो लिस्टिंग और TCS का रिजल्ट, इंट्रा-डे में ये 10 शेयर बरसाएंगे पैसा
एक कारोबारी दिन पहले दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव का संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले निचले स्तर पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में तेज रिकवरी हुई थी और ये लगभग फ्लैट रेड जोन में बंद हुए थे। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और दो स्टॉक की लिस्टिंग है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

आज आने वाले रिजल्ट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा एलेक्सी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), जीटीपीएल हाथवे, यश हाईवोल्टेज, पदम कॉटन यार्न्स और वीवो बॉयोटेक आज दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें