Stocks to Watch: Urban Company समेत पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग, तगड़े मुनाफे के लिए इंट्रा-डे में इन शेयरों पर भी रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में रौनक का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो पांच लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में एंजेल वन (Angel One), जिंदल स्टील (Jindal Steel) और पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:08 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 16 सितंबर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 594.95 प्वाइंट्स यानी 0.73% की बढ़त के साथ 82,380.69 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 169.90 प्वाइंट्स यानी 0.68% के उछाल के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 16 सितंबर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 594.95 प्वाइंट्स यानी 0.73% की बढ़त के साथ 82,380.69 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 169.90 प्वाइंट्स यानी 0.68% के उछाल के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Mangal Electrical Industries Q1 (YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर मंगल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा 31.5% गिरकर ₹3.7 करोड़ और रेवेन्यू 21.6% फिसलकर ₹89.66 करोड़ पर आ गया।


Jindal Steel

जिंदल स्टील की विदेशी सहायक कंपनी जिंदल स्टील इंटरनेशनल ने जर्मन ग्रुप थिसेनक्रुप एजी के साथ उसके यूरोपीय स्टील कारोबार थिसेनक्रुप स्टील यूरोप के अधिग्रहण के लिए बातचीत शुरू की है। कंपनी ने एक नॉन-बाइंडिंग बोली पेश की है और कारोबार की डीकार्बोनाइजेशन प्लान को सपोर्ट को सपोर्ट करने की बात भी कही है।

Jaiprakash Associates, PNC Infratech

सीसीआई ने पीएनसी इंफ्राटेक को जयप्रकाश एसोसिएट्स के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है। जयप्रकाश एसोसिएट्स अभी इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही है।

Akzo Nobel India

सीसीआई ने शेयर पर्चेज एग्रीमेंट और ओपन ऑफर के जरिए जेएसडब्ल्यू पेंट्स को एग्जो नोबेल इंडिया में 75% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

Angel One

एंजेल वन ने लिववेल होल्डिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक सहयोगी कंपनी एंजेल वन लिववेल लाइफ इंश्योरेंस बनाई है। इसके जरिए यह लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री कर रही है। इस नई कंपनी में एंजेल वन 26% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए ₹104 करोड़ का निवेश करेगी।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को बिहार में स्मार्ट क्लासरूम/केजीबीवी को लेकर बिहार एडुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर से ₹105.74 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को बिहार स्टेट एडुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से पीएम-उषा योजना के तहत बिहार के कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में हाइब्रिड स्मार्ट क्लासरूम और आईसीटी लैब डेवलप करने के लिए ₹57.48 करोड़ का लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (एलओए) मिला है।

Lupin

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 8 से 16 सितंबर के बीच लुपिन की नागपुर इंजेक्टेबल फैसिलिटी का निरीक्षण किया, जिसमें छह ऑब्जर्वेशन जारी हुए हैं।

Coal India

ओन्टिलु-चंद्रगिरी आरईई (रेयर अर्थ एलीमेंट) एक्स्प्लोरेशन ब्लॉक के लिए मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स ने कोल इंडिया को चुना है। संबंधित राज्य सरकारों से लेटर ऑफ इंटेंट जारी होने के एक साल के भीतर एक्स्प्लोरेशन लाइसेंस डीड एग्जीक्यूट किया जाएगा।

Tech Mahindra

एलआईसी ने टेक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी 2.004% बढ़ाकर 8.836% से 10.84% ​​कर ली है।

Dr Reddy's Laboratories

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भारत में एसिड से जुड़ी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों के इलाज के लिए PCAB ब्रांड नाम से नए मॉलीक्यूल टेगोप्राजन के लॉन्च का ऐलान किया है।

Procter & Gamble Health

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के बोर्ड ने शशांक श्रोथी को 1 अक्टूबर से मुख्य वित्तीय अधिकारी और अतिरिक्त (कार्यकारी) निदेशक नियुक्त किया है। वह लोकेश चांडक की जगह लेंगे, जो 30 सितंबर से इस्तीफा दे रहे हैं।

Mahindra Lifespace Developers

महिंद्रा लाइफस्पेस को मुंबई के चेंबूर में दो हाउसिंग सोसाइटियों के फिर से डेवलपमेंट के लिए पार्टनर के तौर पर चुना गया है। इस प्रोजेक्ट में कुल ₹1,700 करोड़ के ग्रास डेवलपमेंट की संभावना का अनुमान है।

Bharat Electronics Ltd (BEL)

बीईएल को 1 सितंबर से अब तक ₹712 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, ईएसएम सिस्टम, ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, स्पेयर्स और सर्विसेज शामिल हैं।

Par Drugs and Chemicals

सेबी ने एक आदेश जारी किया है। इसमें पार ड्रग्स को फाल-जिग फाइन केमिकल्स (पीजेएफसीपीएल) को अपने कारोबार की स्लंप सेल के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) पर अमल करने से रोक दिया है। सेबी ने एनएसई को इसके बिजनेस के स्वतंत्र तरीके से वैल्यूएशन के लिए एक रजिस्टर्ड वैल्यूअर नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है।

Blue Dart Express

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस की सहायक कंपनी ब्लू डार्ट एविएशन को जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज के ऑफिस से ₹365.58 करोड़ की जीएसटी का डिमांड नोटिस मिला है।

TVS Holdings

टीवीएस होल्डिंग्स के बोर्ड की 22 सितंबर को होने वाली बैठक में शेयरहोल्डर्स को बोनस के जरिए कम्युलेटिव नॉन-कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Amber Enterprises India

अंबर एंटरप्राइजेज ने 16 सितंबर को ₹7,790.88 के फ्लोर प्राइस पर अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन इश्यू (QIP) जारी किया।

NLC India

एनएलसी इंडिया को छत्तीसगढ़ सरकार से बालोद जिले में दो ब्लॉक्स- सेम्हारडीह फॉस्फोराइट एंड लाइमस्टोन और रायपुरा फॉस्फोराइट एंड लाइमस्टोन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है।

SJS Enterprises

एसजेएस एंटरप्राइजेज ने भारत में ऑटोमोटिव डिस्प्ले बनाने के लिए हांगकांग की बीओई वेरिट्रोनिक्स के साथ एक एमओयू किया है।

Apollo Tyres

बीसीसीआई ने तीन साल के लिए अपोलो टायर्स को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य प्रायोजक घोषित किया है।

Aditya Birla Fashion and Retail

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने स्टाइल अप की जगह एक नया रिटेल ब्रांड ओडब्ल्यूएनडी लॉन्च किया है। कंपनी की योजना के तहत स्टाइल अप के मौजूदा स्टोर्स को ओडब्ल्यूएनडी स्टोर्स में बदल दिया जाएगा, और वित्त वर्ष के अंत तक 100 स्टोर्स खोलने की योजना है।

HCL Technologies

एचसीएलसॉफ्टवेयर ने देश में एक एआई-फर्स्ट मार्टेक प्लेटफॉर्म एचसीएल यूनिका+ लॉन्च किया है।

Premier Explosives

तेलंगाना के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के कटेपल्ली फैक्ट्री में फिर से काम शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

बल्क और ब्लॉक डील्स

Star Health & Allied Insurance Company

मैडिसन कैपिटल की मियो स्टार ने स्टार हेल्थ के अपने पूरे 67.72 लाख शेयर (1.15% हिस्सेदारी) ₹441.01 के भाव से ₹298.67 करोड़ में बेच दिया। वहीं अजीम प्रेमजी की पीआई ऑपर्च्युनिटीज एआईएफ वी ने ₹441 की दर से 45.35 लाख शेयर (0.77% हिस्सेदारी) करीब ₹200 करोड़ में खरीदा है।

Carraro India

बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने ₹449 की दर से कैरारो इंडिया के 10 लाख शेयर ₹44.9 करोड़ में खरीदा है। वहीं मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने इसी भाव पर 12 लाख शेयर ₹ 53.88 करोड़ में बेचा है।

Bluspring Enterprises

टाटा म्यूचुअल फंड ने ₹79.5 के भाव पर ₹9.04 करोड़ में ब्लूस्प्रिंग के 11.37 लाख शेयर (0.76%) और खरीदे हैं। टाटा स्मॉल कैप फंड के जरिए टाटा म्यूचुअल फंड के पास जून 2025 तक कंपनी में पहले से ही 5.09% हिस्सेदारी थी।

Nirlon

यूएई की बीएसआरईपी IV एफपीआई टू होल्डिंग्स (डीआईएफसी) ने ₹540 की दर से निरलॉन के अतिरिक्त 5.37 लाख शेयर (0.59% हिस्सेदारी) ₹29.05 करोड़ में खरीदे हैं।

लिस्टिंग्स

आज अर्बन कंपनी, देव एक्सीलेरेटर (देवएक्स) और श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं दूसरी तरफ जय अंबे सुपरमार्केट्स की बीएसई एसएमई और गैलेक्सी मेडिकयर की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, आशापुरा माइनकेम, ब्रिस्क टेक्नोविजन, कैरीसिल, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज, फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, हेरांबा इंडस्ट्रीज, इंडो एमाइन्स, इंटरनेशनल कन्वेयर्स, केआरबीएल, मंगल क्रेडिट एंड फिनकॉर्प, मोरार्का फाइनेंस, एनआर अग्रवाल इंडस्ट्रीज, ओरिकॉन एंटरप्राइजेज, पैनासोनिक एनर्जी इंडिया कंपनी, प्रकाश इंडस्ट्रीज, प्रीमियर पॉलीफिल्म, राइट्स रॉसेल टेकसिस, सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज, शिल्पा मेडिकेयर, सुपर टैनरी, टैनफैक इंडस्ट्रीज, टी टी, विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स, डब्ल्यूएसएफएक्स ग्लोबल पे और ज़ुआरी इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

एंजेल वन , एचएफसीएल, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 17, 2025 7:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।