Stocks to Watch: चार लिस्टिंग्स; Wipro, Dr Reddy's, Bharat Electronics और Paytm समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज चार स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ विप्रो (Wipro), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's), पेटीएम (Paytm) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 12 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 449.53 प्वाइंट्स यानी 0.53% के उछाल के साथ 85,267.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 148.40 प्वाइंट्स यानी 0.57% की बढ़त के साथ 26,046.95 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर बाजारों में बिकवाली के दबावों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 12 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 449.53 प्वाइंट्स यानी 0.53% के उछाल के साथ 85,267.66 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 148.40 प्वाइंट्स यानी 0.57% की बढ़त के साथ 26,046.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Wipro

विप्रो ने एंटरप्राइज प्रोडक्टिवटी बढ़ाने और जेमिनी एंटरप्राइज के साथ वैश्विक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने के लिए गूगल क्लाउड के साथ लंबे समय की साझेदारी का विस्तार का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने एआई को फटाफट अपनाने में एंटरप्राइजेज की मदद के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ तीन साल की रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है।


Dr Reddy's Laboratories

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने डॉ रेड्डीज की आंध्र प्रदेश के श्रीकुलम में इसकी फॉर्म्यूलेशंस फैसिलिटी (FTO-SEZ PU01) में जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) और प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा कर दिया है और पांच ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। इसकी जांच 4-12 दिसंबर को हुई थी।

SMS Pharmaceuticals

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने एसएमएस फार्मा के आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित API (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट) फैसिलिटी की 8-12 दिसंबर तक जांच की और 1 हल्के ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया।

Aurobindo Pharma

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने अरबिंदो फार्मा के तेलंगाना में स्थित API (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट) फैसिलिटी की 1-12 दिसंबर तक जांच की और 3 ऑब्जर्वेशन्स के साथ फॉर्म 483 जारी किया।

ESAF Small Finance Bank

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने ₹1700 करोड़ के एनपीए और रिटेन-ऑफ लोन एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बैंक ने इसका 94% प्रोविजन रखा है। बोर्ड ने इस बिक्री के लिए एग्जीक्यूटिव्स की एसेट सेल कमेटी को काम सौंपा है और स्विस चैलेंज मेथड के तहत वैल्यूएशन तय करने को कहा है।

NLC India

एनएलसी इंडिया को नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) से कैप्टिव मोड के तहत यूपी में 110 मेगावाट (एसी) ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट्स का काम मिला है। साथ ही इसकी सब्सिडरी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स ने एक ग्रीन एनर्जी ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए पीटीसी इंडिया के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।

Ashoka Buildcon

अशोका बिल्डकॉन की 51% और अक्षया इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की 49% हिस्सेदारी वाले अशोका-अक्षया ज्वाइंट वेंचर को बृहन्मुंबई म्यूनिसिपिल कॉरपोरेशन (बीएमसी) से ₹1,041.44 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी पूर्वी वार्ड में जे जे रोड और सबू सिद्दीक पॉलिटेक्निक रोड के जंक्शन पर जे जे ब्रिज और सीताराम सलाम ब्रिज (वाई ब्रिज) को जोड़ने वाला फ्लाईओवर बनाएगी।

KEC International

आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन एंड सिविल बिजनेस में ₹1150 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। एलएसटीके बेसिस पर इसे मिला यह ऑर्डर 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन और 765/400 kV AIS सबस्टेशन का है और कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा है। वहीं इसके सिविल बिजनेस को एक दिग्गज प्राइवेट कंपनी से 150 मेगानाट थर्मल पावर प्लांट के लिए अतिरिक्त सिविल और स्ट्रक्चरल काम मिला है। साथ ही मंजीत सिंह सेठी ने 12 दिसंबर से व्यक्तिगत वजहों से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-रिन्यूएबल पद से इस्तीफा दे दिया।

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 14 नवंबर से अब तक ₹776 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं, जिनमें स्वदेशी काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स (SAKSHAM), सॉफ्टवेयर-डिफाइंड रेडियो, एंटी-ड्रोन सिस्टम्स, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, गन कंट्रोल सिस्टम्स, वेपन कंट्रोल सिस्टम्स, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर, एवियोनिक्स, मास्ट, कंपोनेंट्स, अपग्रेड, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज शामिल हैं।

Astra Microwave Products

अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स को अपनी ज्वाइंट वेंचर कंपनी अस्त्र राफेल कॉमसिस से एसडीआर के लिए मॉड्यूल, केबल असेंबली और एंटेना की सप्लाई का ₹124 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

One 97 Communications (Paytm)

वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए ₹2,250 करोड़ का अतिरिक्त निवेश पूरा किया है।

Godawari Power and Ispat

गोदावरी पावर एंड इस्पात ने अपनी बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्रोजेक्ट की क्षमता को 10 गीगावाट (GWh) से बढ़ाकर 40 गीगावाट (GWh) करने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट में ₹1,625 करोड़ का निवेश होगा। पहले यह निवेश ₹700 करोड़ का था। यह निवेश दो चरणों में होगा। पहले चरण में वित्त वर्ष 2027 में ₹1,025 करोड़ की लागत से क्षमता 10 गीगावाट (GWh) से बढ़ाकर 20 गीगावाट (GWh) की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में वित्त वर्ष 2029 में ₹600 करोड़ के अतिरिक्त निवेश से क्षमता 20 गीगावाट (GWh) से बढ़ाकर 40 गीगावाट (GWh) की जाएगी।

Refex Industries

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 9-13 दिसंबर के बीच रिफेक्स इंडस्ट्रीज में तलाशी अभियान चलाया। साथ ही सेबी ने इनसाइड ट्रेडिंग एक्टिविटीज को लेकर कंपनी के प्रमोटर, चेयरमैन और एमडी अनिल जैन पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया है।

Brigade Enterprises

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ब्रिगेट एंटरप्राइजेज के रजिस्टर्ड ऑफिस और कुछ अन्य ऑफिसों पर 9-13 दिसंबर तक सर्वे किया।

बल्क डील

Kaynes Technology India

अमेरिकी कैपिटल ग्रुप के स्वामित्व वाले स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने कीन्स टेक्नोलॉजी के 4.46 लाख शेयर (0.66% इक्विटी कैपिटल) ₹188 करोड़ रुपये में प्रति शेयर ₹4,206.38 के भाव से खरीदे हैं।

ब्लॉक डील

Usha Martin

3पी इंडिया इक्विटी फंड, बंधन म्यूचुअल फंड और मॉर्गन स्टेनली ने प्रमोटर ग्रुप एंटिटी पीटरहाउस इन्वेस्टमेंट्स इंडिया से उषा मार्टिन के 23 लाख शेयर (0.75% हिस्सेदारी) ₹98.9 करोड़ में प्रति शेयर ₹430 के भाव से खरीदे हैं। दिग्गज निवेशक प्रशांत जैन के स्वामित्व वाले 3पी इंडिया इक्विटी फंड ने 11 लाख शेयर ₹47.3 करोड़ में, जबकि बंधन म्यूचुअल फंड और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने इसी भाव पर 6 लाख शेयर ₹25.8 करोड़ में खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज वेकफिट इनोवेशंस (Wakefit Innovations) और कोरोना रेमेडीज (Corona Remedies) की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं प्रोडॉक्स सॉल्यूशंस (Prodocs Solutions) और रिद्धि डिस्प्ले इक्विपमेंट्स (Riddhi Display Equipments) की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज मनीबॉक्स फाइनेंस के बोनस तो तिलक वेंचर्स के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज बंधन बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं सम्मान कैपिटल एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।