Credit Cards

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग्स समेत ये स्टॉक्स, इंट्रा-डे में तेज हलचल के आसार

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज दो स्टॉक्स की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी तो वहीं कुछ स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल के आसार हैं। इंट्रा-डे में आज टीसीएस (TCS) और एलटी फूड्स (LT Foods) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 20 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1046.30 प्वाइंट्स यानी 1.29% के उछाल के साथ 82408.17 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 319.15 प्वाइंट्स यानी 1.29% की बढ़त के साथ 25112.40 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: इजराइल-ईरान के बीच की लड़ाई में अमेरिका की एंट्री से घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 20 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1046.30 प्वाइंट्स यानी 1.29% के उछाल के साथ 82408.17 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 319.15 प्वाइंट्स यानी 1.29% की बढ़त के साथ 25112.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रहेगी निगाहें

Zen Technologies

जेन टेक्नोलॉजीज ने उभरती हुई डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी टीसा एयरोस्पेस (TISA Aerospace) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया है। यह अधिग्रहण टीसा के मौजूदा शेयरहोल्डर्स से शेयर खरीद और कंपल्सरली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (CCDs) के अधिग्रहण के जरिए किया जाएगा।


NLC India

एनएलसी इंडिया की सहायक कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स को तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से तीन स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए 250 मेगावाट/500 मेगावाट घंटे की कुल क्षमता का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है।

Bajel Projects

बाजेल प्रोजेक्ट्स को मध्य प्रदेश में ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन बे विस्तार कार्यों के लिए ₹400 करोड़ से अधिक का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के स्पेशल पर्पज वेईकल (SPV) एमईएल पावर ट्रांसमिशन के जरिए मिला है।

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 5 जून के बाद से अब तक ₹585 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, जैमर, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज शामिल हैं।

Granules India

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने ग्रेन्यूल्स इंडिया की हैदराबाद के संगारेड्डी में स्थित API यूनिट-I का निरीक्षण 16-20 जून के बीच किया। एफडीए ने फॉर्म 483 में एक ऑब्जर्वेशन जारी किया जिस पर कंपनी एक निश्चित समय के भीतर जवाब देगी।

Waaree Renewable Technologies

वॉरी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 2012.47 MWp क्षमता के एक ग्राउंड-माउंट सोलर पीवी प्रोजेक्ट के EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) काम के लिए ₹246.92 करोड़ का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के साथ कुल ऑर्डर वैल्यू बढ़कर ₹1,480.40 करोड़ हो गई है।

Signature Global (India)

सिग्नेचर ग्लोबल के बोर्ड की 25 जून को बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड की 26 जून को बैठक में लॉन्ग-टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Bandhan Bank

आरबीआई ने बंधन बैंक के के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में अरुण कुमार सिंह का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। नया कार्यकाल 24 जून से प्रभावी होगा।

CEAT

सीएट के बोर्ड की 25 जून को बैठक में मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कॉमर्शियल पेपर्स, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, नॉन-कंवर्टिबल सिक्योरिटीज या कर्ज के किसी अन्य तरीके से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Small Finance Banks

आरबीआई ने छोटे फाइनेंस बैंकों के लिए प्रॉयोरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) नॉर्म्स में बदलाव किया है। वित्त वर्ष 2026 से पीएसएल का अतिरिक्त कंपोनेंट 35% से घटाकर 20% कर दिया गया है। अभी स्मॉल फाइनेंस बैंकों को अपना 75% लोन प्रॉयोरिटी सेक्टर यानी कि एग्रीकलच्र और छोटे बिजनेसेज को देना होता था जिसे घटाकर अब 60% कर दिया गया है।

LT Foods

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने इंटरनेशनल ट्रेड एडमिनिस्ट्रेशन के जरिए एलटी फूड्स की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी इकोप्योर स्पेशल्टीज के सोयाबीन मील एक्सपोर्ट्स पर 340.27% का अधिकतम काउंटरवेलिंग ड्यूटी रेट लगा दिया है।

Tata Consultancy Services

टीसीएस ने जर्मनी में दो नए ऑटोमोटिव डिलीवरी सेंटर्स और रोमानिया में एक इंजीनियरिंग सेंटर सेटअप किया है।

Subex

टेलॉकीम सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली सुबेक्स ने अपने हाइपरसेंस रेवेन्यू एश्योंरेस और फ्रॉड मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म को एआई से लैस करने का ऐलान किया है।

ब्लॉक डील्स

Sai Life Sciences

टीपीजी एशिया VII एसएफ पीटीई ने साई लाइफ साइंसेज के 2.08 करोड़ इक्विटी शेयर (10% हिस्सेदारी) प्रति शेयर ₹722 के औसत भाव पर ₹1,504.8 करोड़ में बेच दिए हैं। ये शेयर एचडीएफसी म्युचुअल फंड, डीएसपी म्युचुअल फंड, सोसाइटी जेनरल, मिरे एसेट म्युचुअल फंड, एक्सिस म्युचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड, ब्लैकरॉक ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट्स फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इत्यादि ने खरीदे हैं।

बल्क डील्स

MIC Electronics

आरआरके एंटरप्राइज ने एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के 21.42 लाख शेयर (0.89% हिस्सेदारी) प्रति शेयर ₹54.07 औसत कीमत पर बेचे हैं।

Northern Arc Capital

360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड-सीरीज 4, 5 और 7 ने नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के 1.94 करोड़ इक्विटी शेयर (12.02% हिस्सेदारी) ₹382.1 करोड़ में बेचे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोहेसन एमके बेस्ट आइडियाज सब-ट्रस्ट ने ₹208.83 की औसत कीमत पर 10 लाख शेयर खरीदे और बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने ₹202.46 की औसत कीमत पर 8.67 लाख शेयर खरीदे हैं।

Prostarm Info Systems

पीजी फॉइल्स ने प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स के ₹130.07 की औसत कीमत पर 3.8 लाख शेयर बेचे हैं।

Solara Active Pharma Sciences

एफएसएसए इंडियन सबकॉन्टिनेंट फंड ने सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज के 2.24 लाख शेयर प्रति शेयर ₹538.11 की औसत कीमत पर बेचे हैं।

India Cements

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स में प्रति शेयर ₹310.17 की औसत कीमत पर 20.37 लाख शेयर खरीदे हैं।

Vishal Mega Mart

VIEIF के वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड और वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ए सीरीज ने विशाल मेगा मार्ट में प्रति शेयर ₹129.74 की औसत कीमत पर 5.05 करोड़ इक्विटी शेयर ₹655.16 करोड़ में खरीदे हैं।

Westlife Foodworld

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड में प्रति शेयर ₹696.54 की औसत कीमत पर 14.3 लाख शेयर खरीदे हैं। हालांकि हिल फोर्ट इंडिया फंड एलपी ने प्रति शेयर ₹696.55 की औसत कीमत पर 15 लाख शेयर बेचे हैं।

SG Finserve

बंधन म्यूचुअल फंड ने एसजी फिनसर्व में प्रति शेयर ₹405 की औसत कीमत पर 8.86 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं साहिल गुप्ता ने प्रति शेयर ₹405.08 की औसत कीमत पर 12.5 लाख शेयर बेचे।

Radiant Cash Management Services

एसेन्ट इंडिया फंड III ने रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज में प्रति शेयर ₹60.76 की औसत कीमत पर 17.6 लाख शेयर बेचे। वहीं त्रिशक्ति पावर होल्डिंग्स ने प्रति शेयर ₹60.75 की औसत कीमत पर 11.66 लाख शेयर खरीदे।

लिस्टिंग

आज पाटिल ऑटोमेशन और समय प्रोजेक्ट सर्विसेज के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज हिंदुस्तान यूनिलीवर, डालमिया भारत, डायनेमिक केबल्स, जीएनए एक्सल्स, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, और पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं वी-मार्ट रिटेल के बोनस की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बॉयोकान, आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), हुडको और मणप्पुरम फाइनेंस एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।