Stocks to Watch: इन शेयरों में रिकवरी की उम्मीद, चेक करें लिस्ट और फटाफट बनाएं स्ट्रैटेजी
Stocks to Watch: अमेरिकी फेड के ऐलान से पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों तक मार्केट बुरी तरह बेयरेश की पकड़ में आ गया था और अब ऐलान हो गया तो बेयर्स और हावी हो गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 फिलहाल रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी डाउनसाइड हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
रिकवरी की उम्मीद उन्हीं शेयरों में है जिनमें कॉरपोरेट हलचल पॉजिटिव है और वे आज के बिकवाली के माहौल में ही गिरावट के साथ खुले हैं।
Stocks to Watch: अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती उम्मीद के मुताबिक ही 0.25 फीसदी ही की लेकिन यह भी संकेत दिया कि अगले साल 2025 में सिर्फ दो ही बार कटौती की उम्मीद कर सकते हैं। इसके चलते मार्केट ढह गया। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 79 हजार के काफी करीब और निफ्टी 23900 के नीचे आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में चेक करें कि आज किन शेयरों में रिकवरी हो सकती है। ध्यान दें कि आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स है और इसके के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
Stocks To Watch: इन शेयरों में दिखेगी हलचल
ABB India
स्पेन में गमेसा इलेक्ट्रिक के पावर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को सीमेंस गमेसा से खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस खरीदारी से कंपनी की हाई-पावर्ड रिन्यूएबल पावर कंवर्जन टेक्नोलॉजी मार्केट में स्थिति मजबूत होगी। यह लेन-देन वित्त वर्ष 2025 में ही पूरा होने की उम्मीद है।
Zaggle Prepaid Ocean Services
जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज का क्यूआईपी इश्यू 18 दिसंबर को खुला जिसकी फ्लोर प्राइस 550.73 रुपये प्रति शेयर है। CNBC-TV18 के सूत्रों के मुताबिक यह इश्यू करीब 450 करोड़ रुपये का है जिसे 750 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। इस बीच कंपनी ने हेल्थकेयर फर्मों को जैगल सेव (एंप्लॉयी एक्सपेंस मैनेजमेंट एंड बेनेफिट्स) सॉल्यूशन देने के लिए नारायण ह्रदयालय से एग्रीमेंट किया है।
Ipca Laboratories
इप्का लैबोरेटरीज की प्रमोटर उषा माधुकर चंदूर्कर ने कंपनी के 40 लाख शेयर यानी अपनी 1.6% हिस्सेदारी 601 करोड़ रुपये में 1501.52 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेची है। सितंबर 2024 तक उनके पास इप्का में 3.27% हिस्सेदारी थी।
Gujarat Toolroom
गुजरात टूलरूम का QIP इश्यू आज खुलेगा जिसका फ्लोर प्राइस 13.98 रुपये प्रति शेयर है।
NITCO
निटको को रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टिज ग्रुप से 105 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। यह देश के कई शहरों में प्रेस्टिज के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में टाइल्स और मार्बल की सप्लाई करेगी। प्रेस्टिज के चल रहे प्रोजेक्ट्स के आधार पर निटको को उम्मीद है कि ऑर्डर 210 करोड़ रुपये तक बढ़ेगा।
Yatharth Hospital & Trauma Care Services
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज का क्यूआईपी इश्यू 18 दिसंबर को खुल गया। इसका फ्लोर प्राइस 626.18 रुपये प्रति शेयर है। CNBC-TV18 के सूत्रों के मुताबिक यह इश्यू करीब 450 करोड़ रुपये का है जिसे 700 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।
Cummins India
कमिंस इंडिया के सीएफओ अजय पाटिल ने इस्तीफा दे दिया है और वह 9 जनवरी तक पद पर रहेंगे। बोर्ड ने प्रसाद कुलकर्णी को कंपनी का अंतरिम CFO नियुक्त किया है।
Asian Paints
एशियन पेंट्स में विशु गोयल ने रिटेल सेल्स, कॉमर्शियल्स और मार्केटिंग के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट पद से और श्याम स्वामी ने होम इम्प्रूवमेंट, डेकोर, सर्विसेस और रिटेलिंग के वाइस प्रेसीडेंट पद से 17 दिसंबर को इस्तीफा दिया है। बोर्ड ने अशीष राय को विशु की जगह 2 जनवरी 2025 से देने की मंजूरी दी है और श्याम साही की जगह 23 दिसंबर से गगनदीप सिंह कालसी लेंगे।
Vardhman Polytex
वर्धमान पॉलीटेक्स के बोर्ड ने 120 करोड़ रुपये तक के शेयरों के राइट्स इश्यू और 90.9 करोड़ रुपये तक के 7.24 करोड़ वारंट जारी करने की मंजूरी दी है।
ITC
आईटीसी ने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Russell Credit से EIH में 2.44% हिस्सेदारी 111.22 करोड़ रुपये में और HLV में 0.53% शेयर 10.93 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस खरीदारी के बाद आईटीसी की EIH में 16.13 फीसदी और HLV में 8.11% हिस्सेदारी हो गई है।
State Bank of India
केंद्र सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एमडी के रूप में राम मोहन राव अमारा की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की है। अभी वह बैंक में डिप्टी एमडी हैं।
JSW Infrastructure
जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू तूतीकोरिन मल्टीपर्पज टर्मिनल को वीओ चिदंबरनार पोर्ट पर ड्राई बल्क कार्गो हैंडलिंग के लिए उत्तर कार्गो बर्थ-III (NCB-III)-जोन A के डेवलपमेंट के लिए ICICI बैंक और केनरा बैंक से 500 करोड़ रुपये का रुपी टर्म लोन फैसिलिटी मिलेगा। इसके अलावा स्पांसर के तौर पर लोन की पूरी अवधि में मूलधन और ब्याज को कवर करने के लिए डेट रीपेमेंट शॉर्पफॉल अंडरटेकिंग दिया है।
IOL Chemicals & Pharmaceuticals
आईओएल केमिकल्स और फार्मा के बोर्ड की 27 दिसंबर को बैठक है जिसमें स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा।
Brigade Enterprises
ब्रिगेड ग्रुप ने बेंगलुरु में देश का पहला नेट-जीरो कार्बन रेजिडेंशियल डेवलपमेंट "ब्रिगेड साइट्रिन" लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू करीब 500 करोड़ रुपये है और साइट लगभग 4.3 एकड़ में है।
Wipro
विप्रो ने 17 दिसंबर को दुबई में Capco Consulting Middle East FZE को विप्रो की एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी के रूप में सेटअप किया है।
Borosil Renewables
बोरोसिल रिन्यूएबल्स के बोर्ड ने सब्सिडियरी GMB ग्लासमैनुफैक्चर ब्रांडेबर्ग GmbH के फर्नेस को अस्थायी रूप से कूलडाउन करने की मंजूरी दी है और कंपनी की उत्पादन क्षमता को 500 टन प्रति दिन बढ़ाने के लिए 675 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च के साथ विस्तार की योजना बनाई है। इसके अलावा बोर्ड ने 450 करोड़ रुपये के शेयरों के राइट्स इश्यू को वापस लेने और प्रस्तावित निवेशकों को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 600 करोड़ रुपये के 1,13,20,754 वारंट जारी करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रमोटर को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 100 करोड़ रुपये के 18.86 लाख शेयर जारी करने की भी मंजूरी मिली है।
IRCON International
इरकॉन इंटरनेशनल के बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 से कंपनी का सीईओ अलिन रॉय चौधरी को बनाने की मंजूरी दी है जोकि अभी कंपनी में चीफ जनरल मैनेजर (फाइनेंस) हैं।
Yasho Industries
याशो इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने मलाबार इंडिया फंड, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट PLC और व्हाइटओक कैपिटल ELSS टैक्स सेवेर म्यूचुअल फंड को 125 करोड़ रुपये तक के 6.57 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है।
Indowind Energy
इंडोविंड एनर्जी के बोर्ड ने विस्तार की जरूरतों के लिए 50 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू और 3 करोड़ डॉलर तक के विदेशी नए सिक्योरिटीज जारी करने की मंजूरी दी है।
Gulshan Polyols
गुलशन पॉलीओल्स के असम के गोलपारा में स्थित 250 KLPD प्लांट को असम सरकार से तीन वर्षों की प्रारंभिक अवधि के लिए बायो-एथेनॉल के प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के रूप में प्रति लीटर 2 रुपये मिले हैं। कंपनी को तीन वर्षों में 50 करोड़ रुपये का मुनाफा मिलने की उम्मीद है, जो AEPPP नीति के तहत पहले से मिल रहे प्रोत्साहनों के अलावा होगा।
Swelect Energy Systems
स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स के बोर्ड ने एक या अधिक किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट से 10 लाख रुपये की फेस वैल्यू वाले 138.5 करोड़ रुपये के 1,385 नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए पैसे जुटाने की मंजूरी दी है।
Hubtown
हबटाउन की सहायक कंपनी, रेयर टाउनशिप्स ने मुंबई के घाटकोपर में 'राइजिंग सिटी' प्रोजेक्ट के विंग ए-6 (इंडिया इंटरनेशनल टॉवर) के विकास के लिए गोपानी रियल्टी एलएलपी के साथ एक डेवलपमेंट मैनेजमेंट एग्रीमेंट किया है।
Sanghvi Movers
सांघवी मूवर्स ने सऊदी अरब में पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी सांघवी मूवर्स मिडिल ईस्ट सेटअप की है।
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने बुनियादी ढांचे और किफायती घरों की फंडिंग के लिए वित्त वर्ष 2025 के दौरान एक या कई किश्तों में 10,000 करोड़ रुपये तक के लॉन्ग टर्म बॉन्ड जुटाने को मंजूरी दे दी है।
बल्क डील्स
Sai Life Sciences
निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 650 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर साई लाइफ साइंसेज के 13.68 लाख शेयर 88.95 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
Stylam Industries
महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड और एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने स्टाइलम में 43.27 करोड़ रुपये में 1.06% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं दूसरी तरफ मानव गुप्ता ने कंपनी में 2.28% हिस्सेदारी 2,405 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
Vishal Mega Mart
नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड ने विशाल मेगा मार्ट में 108.32 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 3 करोड़ शेयर 324.96 करोड़ रुपये में खरीदे।
Responsive Industries
ब्रेन्जेट ने 51.8 करोड़ रुपये में रिस्पांसिव इंडस्ट्रीज में 0.75% हिस्सेदारी 259 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी।
ब्लॉक डील्स
Shoppers Stop
360 वन इक्विटी अपॉर्चुनिटी फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, 360 वन प्राइम, टाटा म्यूचुअल फंड, टर्नअराउंड अपॉर्चुनिटीज फंड, 360 वन एसेट मैनेजमेंट और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने शॉपर्स स्टॉप में 627.6 रुपये के औसत भाव पर 275.88 करोड़ रुपये में 4% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं Amazon.com NV इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स LLC ने तो अपनी पूरी 4% हिस्सेदारी बेच दी।
लिस्टिंग
इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो यश हाईवोल्टेज की बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।
एक्स-डेट
आज बंबिनो एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं म्यूरे ऑर्गेनाइजेशन के राइट्स की, राजेश्नरी कैन्स के बोनस की और वलेचा इंजीनियरिंग के रिजॉल्यूशन प्लान सस्पेंशन की एक्स-डेट है।
F&O Ban
एनएमडीसी, बंधन बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पीवीआर आईनॉक्स, आरबीएल बैंक, सेल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।