Credit Cards

Sensex-Nifty Crashes: अमेरिकी फेड ने घटाई ब्याज दरें, फिर भी डूबे निवेशकों के ₹5 लाख करोड़, सेंसेक्स में 1162 अंकों की गिरावट

Sensex-Nifty Crashed: लगातार तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी से अधिक टूटा थे और आज यह और टूट गया। अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल के संकेतों पर मार्केट ऐसा ढहा कि दुनिया भर के अधिकतर बाजार लाल हो गए। सेंसेक्स-निफ्टी की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से ये करीब 9 फीसदी नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 502.25 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 0.56% यानी 137.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ था।

Sensex-Nifty Crashes: अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है, फिर भी दुनिया भर में भारी बिकवाली के बीच घरेलू मार्केट भी ढह गए। अमेरिकी फेड ने अगले साल 2025 में सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए तो मार्केट क्रैश कर गया। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया और डॉलर का भाव पहली बार 85 रुपये के पार चला गया। इन वजहों से सेंसेक्स टूटकर 79000 के करीब आ गया और निफ्टी भी 23900 के नीचे आ गया है। सेक्टरवाइज बात करें तो हाहाकार मचा हुआ है और एफएमसीजी को छोड़ सभी के इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट है जबकि एफएमसीजी का निफ्टी इंडेक्स भी लगभग फ्लैट ही है।

ओवरऑल बात करें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.93 लाख करोड़ रुपये गिर गया यानी निवेशकों की दौलत 5.93 लाख करोड़ रुपये डूब गई है। फिलहाल सेंसेक्स 808.36 प्वाइंट्स यानी 1.01% फीसदी की गिरावट के साथ 79,373.84 और निफ्टी 247.15 प्वाइंट्स यानी 1.02% फीसदी की फिसलन के साथ 23,951.70 पर है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1162 प्वाइंट्स और निफ्टी 328 अंक टूट गया था।

निवेशकों की दौलत में 5.93 लाख करोड़ रुपये की गिरावट


एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 दिसंबर 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,52,60,266.79 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 दिसंबर 2024 को मार्केट खुलते ही गिरकर यह 4,46,66,491.27 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 5,93,775.52 करोड़ रुपये घट गई है।

Sensex के सिर्फ 2 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें सिर्फ दो- एचयूएल और आईटीसी ही ग्रीन जोन में हैं। वहीं दूसरी तरफ इंफोसिस, टाटा स्टील और एचसीएल में सबसे अधिक गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

64 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 3079 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही हैं। इसमें 540 शेयर मजबूत दिख रहे तो 2441 में गिरावट है जबकि 98 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। इसके अलावा 64 शेयर एक साल के हाई और 39 शेयर एक साल के निचले स्तर पर हैं। वहीं 86 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 88 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 पर पहुंचा, फेड की पॉलिसी का असर

स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।