Credit Cards

Strategy amid Trump Traiff: ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट धड़ाम, निवेश के लिए अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Strategy amid Trump Tariff: निवेशकों को मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी स्ट्रैटेजी में अब बदलाव करने की जरूरत है और संभलकर चलना चाहिए। यहां कुछ स्ट्रैटेजी सुझाई जा रही है जिसे समझकर अपने हिसाब से पोर्टफोलियो एडजस्ट कर सकते हैं। बता दें कि मार्केट में वोलेटाइल बने रहने के आसार हैं और निवेशकों को खरीदारी के भी मौके मिलेंगे लेकिन संभलकर रहें

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
निवेशकों को फिलहाल उन कंपनियों पर फोकस करना चाहिए जो घरेलू मांग पर निर्भर हैं जैसे कि बैंक, एफएमसीजी और इंफ्रा कंपनियां।

Strategy amid Trump Tariff: अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैक्स का रेट तय कर दिया है और इसके झटके से आज लगातार दूसरे दिन स्टॉक मार्केट कांप रहा है। इसकी आंच में दुनिया भर के स्टॉक मार्केट झुलसे हैं और अमेरिका खुद भी नहीं बच पाया है। ऐसे में निवेशकों को मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी स्ट्रैटेजी में अब बदलाव करने की जरूरत है और संभलकर चलना चाहिए। यहां कुछ स्ट्रैटेजी सुझाई जा रही है जिसे समझकर अपने हिसाब से पोर्टफोलियो एडजस्ट कर सकते हैं। बता दें कि मार्केट में वोलेटाइल बने रहने के आसार हैं और निवेशकों को खरीदारी के भी मौके मिलेंगे लेकिन संभलकर रहें।

रिटेल इंवेस्टर्स को अपनानी चाहिए ये स्ट्रैटेजी

घरेलू मार्केट वाले स्टॉक्स पर करें फोकस

निवेशकों को फिलहाल उन कंपनियों पर फोकस करना चाहिए जो घरेलू मांग पर निर्भर हैं जैसे कि बैंक, एफएमसीजी और इंफ्रा कंपनियां। मौजूदा हालात में ये सुरक्षित दांव साबित हो सकते हैं लेकिन निवेशकों को वैल्यूएशन को लेकर सतर्क होना होगा।


अमेरिकी टेक में न डालें पैसे

इस समय अमेरिकी टेक कंपनियों में पैसे लगाना सुरक्षित नहीं है। ट्रंप की नीतियों के अलावा यूरोप से बदले की पॉलिसी से भी इसे झटका लग सकता है। वैल्यूएशन भी अच्छा नहीं है। इसके अलावा हाई इंटेरेस्ट रेट भी हाई ग्रोथ स्टॉक्स के लिए अच्छा नहीं है।

इंडियन फार्मा कंपनियों को लेकर रहें सतर्क

ट्रंप ने फार्मा कंपनियों पर टैरिफ नहीं लगाया तो एक कारोबारी दिन पहले इनके शेयर तेजी से ऊपर चढ़े थे। हालांकि अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है और स्टॉक्स भी सस्ते नहीं हैं तो इन्हें लेकर सतर्क रहें।

लॉर्ज कैप में दिख सकता है बिकवाली का दबाव

मिडकैप और स्मॉलकैप की वैल्यू हाई बनी हुई है। वहीं लॉर्जकैप में विदेशी निवेशकों की बिकवाली की दबाव शॉर्ट टर्म में बना रह सकता है क्योंकि ईएम फंड्स पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली वैल्यूशन शानदार कर दे रही है।

डाईवर्सिफाई करें

अमेरिकी डॉलर पर दबाव के चलते गोल्ड की चमक आगे भी बढ़ सकती है। ऐसे में अपने पोर्टफोलियो को डाईवर्सिफाई करें और स्टॉक्स के साथ-साथ गोल्ड और फिक्स्ड इनकम में भी पैसे डालें।

एक ही दिन में 500 अमीरों के ₹17.73 लाख करोड़ साफ, अमेरिकी टैरिफ की आंच में बुरी तरह झुलसी दौलत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।