Credit Cards

एक ही दिन में 500 अमीरों के ₹17.73 लाख करोड़ साफ, अमेरिकी टैरिफ की आंच में बुरी तरह झुलसी दौलत

Trump Tariff Effect: अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट जारी कर दी है। इसकी आंच में दुनिया के अधिकतर स्टॉक मार्केट धड़ाम से गिर गए। इसकी आंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलॉन मस्क भी झुलसने से खुद को बचा नहीं सके। मिडिल ईस्ट सिर्फ इकलौता ऐसा एरिया रहा, जहां के अमीरों की दौलत बढ़ी है। यहां सबसे अधिक झटका खाने वाले लोगों के बारे में बताया जा रहा है और इस झटके की आंच से कौन बच गया, इसके बारे में भी

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के ऐलान से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को करारा झटका दिया। बाकी दुनिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका का खुद का भी मार्केट भहराकर गिर पड़ा। इ

Trump Tariff Effect:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के ऐलान से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को करारा झटका दिया। बाकी दुनिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका का खुद का भी मार्केट भहराकर गिर पड़ा। इस गिरावट की आंच में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोग भी झुलस गए और उनकी दौलत 20.8 हजार करोड़ डॉलर यानी करीब 17.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के 13 साल के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में चौथी सबसे बड़ी गिरावट है और कोरोना महामारी के बाद से सबसे बड़ी। सबसे तगड़ा झटका तो मेटा (पूर्व नाम Facebook) के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और एमेजॉन (Amazon) के जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) को लगा। यहां सबसे अधिक झटका खाने वाले लोगों के बारे में बताया जा रहा है और इस झटके की आंच से कौन बच गया, इसके बारे में।

इन्हें लगा तगड़ा शॉक

Mark Zuckerberg

मार्केट की गिरावट का सबसे तगड़ा झटका डॉलर के टर्म में मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लगा। मेटा के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट ने उनकी दौलत में 1790 करोड़ डॉलर साफ कर दिए। इससे पहले जनवरी से फरवरी के मध्य तक मेटा का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ डॉलर बढ़ा था लेकिन फरवरी से लेकर अब तक शेयर करीब 28 फीसदी टूट चुके हैं।


Jeff Bezos

अमेरिकी टैरिफ की आंच में एमेजॉन के शेयर गुरुवार को 9 फीसदी टूट गए जोकि अप्रैल 2022 के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इसके चलते एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस की दौलत 1590 करोड़ डॉलर गिर गई। फरवरी के रिकॉर्ड हाई से एमेजॉन के शेयर अभी 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं।

Elon Musk

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलॉन मस्क भी टैरिफ की आंच में झुलसने से खुद को बचा नहीं सके। इस साल मस्क की दौलत में 11 हजार करोड़ डॉलर की गिरावट आई है जिसमें से 1100 करोड़ डॉलर तो अकेले गुरुवार को ही डूबे। उनकी दौलत को टैरिफ के ऐलान के बाद टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 5.5 फीसदी की गिरावट ने तगड़ा शॉक दिया।

Bernard Arnault

यूरोपीय यूनियन पर ट्रंप ने 20 फीसदी का फ्लैट टैरिफ लगाया है। इससे एल्कोहॉल और लग्जरी गुड्स के निर्यात को भी करारा झटका लगा। इससे फ्रांस में लिस्टेड Christian Dior, Bulgari और Loro Piana की पैरेंट कंपनी LVMH के शेयरों को करारा झटका लगा और इसके चलते यूरोप के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट की दौलत 600 करोड़ डॉलर साफ हो गई।

Carlos Slim की बढ़ी दौलत

एक तरफ ट्रंप के ऐलान पर दुनिया भर के अधिकतर अमीरों की दौलत डूब रही थी तो दूसरी तरफ मैक्सिको के सबसे अमीर शख्स कार्लोस स्लिम की दौलत में इजाफा हुआ। इसकी वजह ये है कि मैक्सिको को अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट से बाहर रखा है। इसके चलते कार्लोस स्लिम की दौलत 4 फीसदी बढ़कर 8550 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।

Trump Tariff: टैरिफ ने दिया भारत समेत बाकी देशों को झटका, लेकिन ट्रंप ने इस कारण कहा 'दरियादिली'

Trump Tariffs Exemptions: ट्रंप के 'प्रकोप' से बची ये चीजें, भारत को होगा इतना फायदा

Auto Stocks: ट्रंप के टैरिफ रेट से Tata Motors को अधिक झटका क्यों? संभलने के लिए अब क्या है विकल्प?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।