Trump Tariff Effect: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के ऐलान से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट को करारा झटका दिया। बाकी दुनिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका का खुद का भी मार्केट भहराकर गिर पड़ा। इस गिरावट की आंच में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोग भी झुलस गए और उनकी दौलत 20.8 हजार करोड़ डॉलर यानी करीब 17.73 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के 13 साल के इतिहास में यह एक दिन में दौलत में चौथी सबसे बड़ी गिरावट है और कोरोना महामारी के बाद से सबसे बड़ी। सबसे तगड़ा झटका तो मेटा (पूर्व नाम Facebook) के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और एमेजॉन (Amazon) के जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) को लगा। यहां सबसे अधिक झटका खाने वाले लोगों के बारे में बताया जा रहा है और इस झटके की आंच से कौन बच गया, इसके बारे में।
अमेरिकी टैरिफ की आंच में एमेजॉन के शेयर गुरुवार को 9 फीसदी टूट गए जोकि अप्रैल 2022 के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इसके चलते एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस की दौलत 1590 करोड़ डॉलर गिर गई। फरवरी के रिकॉर्ड हाई से एमेजॉन के शेयर अभी 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी एलॉन मस्क भी टैरिफ की आंच में झुलसने से खुद को बचा नहीं सके। इस साल मस्क की दौलत में 11 हजार करोड़ डॉलर की गिरावट आई है जिसमें से 1100 करोड़ डॉलर तो अकेले गुरुवार को ही डूबे। उनकी दौलत को टैरिफ के ऐलान के बाद टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 5.5 फीसदी की गिरावट ने तगड़ा शॉक दिया।
यूरोपीय यूनियन पर ट्रंप ने 20 फीसदी का फ्लैट टैरिफ लगाया है। इससे एल्कोहॉल और लग्जरी गुड्स के निर्यात को भी करारा झटका लगा। इससे फ्रांस में लिस्टेड Christian Dior, Bulgari और Loro Piana की पैरेंट कंपनी LVMH के शेयरों को करारा झटका लगा और इसके चलते यूरोप के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट की दौलत 600 करोड़ डॉलर साफ हो गई।
एक तरफ ट्रंप के ऐलान पर दुनिया भर के अधिकतर अमीरों की दौलत डूब रही थी तो दूसरी तरफ मैक्सिको के सबसे अमीर शख्स कार्लोस स्लिम की दौलत में इजाफा हुआ। इसकी वजह ये है कि मैक्सिको को अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट से बाहर रखा है। इसके चलते कार्लोस स्लिम की दौलत 4 फीसदी बढ़कर 8550 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।