सुप्राजीत इंजीनियरिंग, बोरोसिल, हिंदुस्तान जिंक और ओला इलेक्ट्रिक में आज जोरदार एक्शन, जानें क्या है वजह

SUPRAJIT ENGINEERING के शेयर में आज दोपहर के दौरान 12 प्रतिशत से ज्यादा तेजी नजर आई। ये स्टॉक 607 रुपये के स्टॉक पर कारोबार करता नजर आया। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। Q1 में कंपनी की आय 8% बढ़ी। जबकि EBITDA में 21% का उछाल नजर आया। कंपनी के शेयर में बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
OLA ELECTRIC के स्टॉक में एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग देकर लक्ष्य 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। दोपहर के दौरान स्टॉक में 18 परसेंट से ज्यादा का उछाल दिखा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Most Active Stocks Today: आज बाजार में 1.25% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्सेस जोरदार तेजी से कारोबार करते नजर आये। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सेक्टर के लिहाज से IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। आईटी INDEX करीब दो परसेंट चढ़ गया। अमेरिका में मंदी का डर कम होने से इसमें रौनक देखने को मिली। ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। वहीं आज सुप्राजीत इंजीनियरिंग, बोरोसिल, हिंदुस्तान जिंक और ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। जानतें इन शेयरों में एक्शन की क्या है वजह-

    SUPRAJIT ENGINEERING

    सुप्राजीत के नतीजे अच्छे रहे हैं। Q1 नतीजों के बाद शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली थी। Q1 में कंपनी की आय 8% बढ़ी। जबकि EBITDA में 21% का उछाल नजर आया। कंपनी के शेयर में बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है। इसमें 750 रुपये/शेयर पर 15 लाख शेयर बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है। आज 12.28 बजे ये स्टॉक 12 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 607 रुपये के स्टॉक पर कारोबार करता नजर आया।


    BOROSIL LTD

    इसके शेयर में Q1 नतीजों के बाद 4% की तेजी देखने को मिली थी। सालाना आधार पर इसका EBITDA मार्जिन 11.2% से बढ़कर 13.4% हो गया। आज साढ़ बारह बजे के दौरान बोरोसिल का स्टॉक करीब 3.67 परसेंट बढ़कर 508.70 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।

    ये 8 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, आज के दिन कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

    HINDUSTAN ZINC

    हिंदुस्तान जिंक का आज से OFS खुला है। ये ऑफर फॉल सेल 19 अगस्त तक खुला रहेगा। आज नॉन-रिटेल के लिए OFS खुलेगा। OFS में प्रोमोटर कंपनी वेदांता 3.17% हिस्सा बेचेगी। बेस साइज 1.22%, ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन 1.95% रहा। OFS का फ्लोर प्राइस 486 रुपये/शेयर रहा। ये प्राइस 15 परसेंट के डिस्काउंट पर है। आज इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। ये स्टॉक 12.30 बजे के दौरान करीब 8 परसेंट फिसल कर 526 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।

    OLA ELECTRIC

    आज इस स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज दोपहर साढ़े बारह बजे के दौरान ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक करीबन 18.67 परसेंट बढ़कर 131.60 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। कंपनी ने 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ई-मोटरसाइकिलों के अपने पहले सेट, रोडस्टर सीरीज की आज शुरुआत की है। ओला इलेक्ट्रिक पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Aug 16, 2024 12:57 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।