बाजार ने अगस्त सीरीज की शानदार शुरुआत की। कल निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1293 प्वाइंट चढ़कर 81,333 पर बंद हुआ। निफ्टी 429 प्वाइंट चढ़कर 24,835 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कॉनकॉर, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आईटीसी और महानगर गैस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Concor
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि कॉनकॉर के स्टॉक में अगस्त की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1100 के स्ट्राइक वाली कॉल 16 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 22 से 26 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 9 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एस्कॉर्ट्स कुबोटा के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 4250 - 4300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 4130 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 4170 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः ITC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में आईटीसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 505 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 494 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 525 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः Mahanagar Gas
Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज महानगर गैस के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 1848 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर इसमें 1950 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)