2024 में बाजार में दिखेगी जोरदार तेजी, एनर्जी और माइनिंग में निवेश के मौके : मेहरबून ईरानी

मेहरबून राय है कि इस समय बाजार में सरकार के फेवरिट सेक्टर एनर्जी और माइनिंग निवेश के नजरिए से काफी अच्छे लग रहे हैं। मेहरबून ईरानी को ट्रांसफॉर्मर, टेक्सटाइल और फिशरीज स्पेस भी पसंद है। उनका मानना है कि सरकारी बैंकों को लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ है। लोग PSU बैंक शेयरों में बेधड़क पैसा लगा रहे हैं

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
मेहरबून ईरानी को मिडकैप IT में एलटीआई माइंड ट्री पसंद है। मेहरबून की सलाह है कि IT सेक्टर में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं

बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बातचीत की मार्केट एक्सपोर्ट मेहरबून ईरानी ने। उन्होंने इस बातचीत में बताया कि मौजूदा बाजार में निवेशक क्या करें ? लंबे समय के लिए कहां दांव लगाएं और बाजार में कमाई की सटीक स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए? इस बातचीत में मेहरबून ईरानी ने कहा मैं पहले से ही कह रहा हूं कि बाजार 2024 में धमाकेदार न्यू हाई लगाता दिखेगा। हालांकि इसका सटीक समय बताना मुश्किल है लेकिन मोटे तौर पर लगता है कि मई-जून में बाजार जोरदार तेजी दिखाएगा। अगर यूएस फेड अपनी दरों घटाता है और देश में चुनाव नतीजे रूलिंग पॉर्टी के पक्ष में आते हैं तो बाजार में तेजी का विस्फोट देखने को मिल सकता है।

मेहरबून ईरानी ने आगे कहा कि बाजार में इस समय तेजी का आलाम ये है कि एक्सपर्ट्स आज से 2-3 महीने पहले जिन शेयरों का नाम लेने में हिचकिचाते थे उनमें भी 30-40 फीसदी की तेजी आ गई है। बाजार को लेकर सबसे बड़ा डर ये है कि रिटेल निवेशकों का पैसा तेजी से बाजार में आ रहा है। वहीं, खपत घट रही है। रिटेल निवेशकों का ज्यादातर पैसा मिड और स्मॉलकैप में जा रहा है। बाजार में किसी गिरावट की स्थिति में मिड और स्मॉलकैप को ही सबसे ज्यादा झटका लगेगा। हमें ये बात ध्यान में रखनी चाहिए।

फिलहाल हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह नहीं


मेहरबून राय है कि इस समय बाजार में सरकार के फेवरिट सेक्टर एनर्जी और माइनिंग निवेश के नजरिए से काफी अच्छे लग रहे हैं। मेहरबून ईरानी को ट्रांसफॉर्मर, टेक्सटाइल और फिशरीज स्पेस भी पसंद है। उनका मानना है कि सरकारी बैंकों को लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ है। लोग PSU बैंक शेयरों में बेधड़क पैसा लगा रहे हैं। मेहरबून ईरानी की फिलहाल हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह नहीं है। उनको मिडकैप IT में LTIMINDTREE पसंद है। मेहरबून की सलाह है कि IT सेक्टर में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST डिमांड पर मिल सकती है बड़ी राहत : सूत्र

एनर्जी और माइनिंग में निवेश के मौके

मेहरबून को एनर्जी और माइनिंग में कोल इंडिया, पावर ग्रिड, पीएफसी, ओएनजीसी, एनटीपीसी, गेल इंडिया और आरईसी काफी अच्छे लग रहे हैं। मेहरबून की दूसरी पसंदीदा थीम है एनर्जी और हाइड्रोजन। इस सेगमेंट में इन्हें रिलायंस, टाटा पावर, अदाणी ग्रीन, बीपीसीएल और आईओसी पसंद है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 07, 2024 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।