बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बातचीत की मार्केट एक्सपोर्ट मेहरबून ईरानी ने। उन्होंने इस बातचीत में बताया कि मौजूदा बाजार में निवेशक क्या करें ? लंबे समय के लिए कहां दांव लगाएं और बाजार में कमाई की सटीक स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए? इस बातचीत में मेहरबून ईरानी ने कहा मैं पहले से ही कह रहा हूं कि बाजार 2024 में धमाकेदार न्यू हाई लगाता दिखेगा। हालांकि इसका सटीक समय बताना मुश्किल है लेकिन मोटे तौर पर लगता है कि मई-जून में बाजार जोरदार तेजी दिखाएगा। अगर यूएस फेड अपनी दरों घटाता है और देश में चुनाव नतीजे रूलिंग पॉर्टी के पक्ष में आते हैं तो बाजार में तेजी का विस्फोट देखने को मिल सकता है।