Trading guide for Today:सोमवार यानी 24 जनवरी के कारोबार में भारतीय बाजारों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में भारतीय बाजारों में दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में ज्यादा बड़ी गिरावट रही। कल के कारोबार में Nifty 468 अंक गिरकर 17,169 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 1545 अंक गिरकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह Bank Nifty 626 अंक गिरकर 36,947 के स्तर पर बंद हुआ था।
कमजोरी के साथ खुलने के बाद बाजार में गिरावट बढ़ती दिखी। इंट्राडे में आने वाली अपसाइड रिकवरी का इस्तेमाल सेल ऑन राइज के लिए होता नजर आया। बाजार जानकारों का कहना है कि इस पैटर्न से मार्केट में सेलिंग के चरम पर पहुचनें के संकेत मिल रहे हैं। आज के लिए बाजार में क्या हो ट्रे़डिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के Nagaraj Shetti ने कहा कि Nifty का नियर टर्म ट्रेंड मंदी का बना हुआ है। निफ्टी के अहम सपोर्ट की स्थिति और कल के कारोबार में सेलिंग क्लाईमेक्स टाइप कैंडल पैटर्न बना था जो आने वाले कुछ सत्रों में निफ्टी में 16900-16800 के अहम सपोर्ट लेवल के आसपास से बॉटम रिवर्सल के संकेत दे रहा है। अगर बॉटम रिवर्सल की पुष्टि होती है तो निफ्टी में अपसाइड बाउंस देखने को मिल सकता है।
GEPL Capital के मलय ठक्कर ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में मंगलवार के ट्रेड में FOMC मीट के पहले भारी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी कल डेली टाइम फ्रेम पर एक बड़े बियरिश कैंडल के साथ बंद हुआ। कल इंट्राडे में निफ्टी ने 16,998 का निचला स्तर छुआ। लेकिन 17,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर इसको फिर सपोर्ट मिला और अंत में बाउंस बैक के साथ 17,149 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही India VIX 20.84 फीसदी की बढ़त के साथ 22.83 के स्तर पर पहुंच गया। ये बजट और FOMC मीट के पहले निवेशकों में बनी बेचैनी का संकेत है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स 20 SMA (17,780), 50 SMA (17,485), 100 SMA (17,640) जैसे अहम मूविंग एवरेजों से नीचे चला गया है। ऐसे में ट्रेडर्स को सतर्क रहने की सलाह है। अगर निफ्टी 17,000 के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट 16,700-16,750 तक जा सकती है।
आज के टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें आज ही हो सकती है जोरदार कमाई
Choice Broking के सुमीत बगाड़िया की इंट्राडे कॉल
Voltas: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1220 -1230 रुपए, स्टॉप लॉस -1160 रुपए
Cipla:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -920 -930 रुपए, स्टॉप लॉस - 865 रुपए
IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल
SBI: खरीदें - 485 रुपए, लक्ष्य - 525 रुपए, स्टॉप लॉस - 460 रुपए
GAIL: खरीदें -135 रुपए, लक्ष्य -152 रुपए, स्टॉप लॉस - 124 रुपए