निफ्टी और बैंक निफ्टी में बाय ऑन डिक्लाइन का बना स्ट्रक्चर, एक्सपर्ट से जानें इंडेक्सेस के अहम लेवल्स

JM Financial Services की सोनी पटनायक ने कहा कि निफ्टी में 24000 के सपोर्ट के पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें पहला रेजिस्टेंस 24200 के आस-पास नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिका तो निफ्टी में 24500 के लेवल भी नजर आ सकते हैं। ये थोड़ा सा पोजीशनल ट्रेड रहेगा लेकिन यहां पर डिक्लाइन में खरीदारी करने की सलाह होगी

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
SBI Life पर JM Financial Services की सोनी पटनायक ने 1500 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की राय दी है

Midcap Mantra: - आज बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर कारोबार करते नजर आये। बैंक शेयरों की बात करें तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईओबी, यूनियन बैंक में तेजी रही। मेटल शेयरों में हिंदुस्तान जिंक, वेदांता, हिंदुस्तान कॉपर और एनएमडीसी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते हुए दिखे। गैस कंपनियों में आईजीएल, महानगर गैस, और गुजरात गैस के शेयर में 2 से 4 परसेंट की तेजी नजर आई। फार्मा शेयरों में सिक्वेंट साइंटिफिक, ग्लैंड फार्मा, डिशमैन और आरपीजी लाइफ के शेयरों में खरीदारी दिखाई दी। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज JM Financial Services की सोनी पटनायक ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।

JM Financial Services की सोनी पटनायक की निफ्टी पर राय

JM Financial Services की सोनी पटनायक ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि आज इंडेक्स 24200 के लेवल पर थोड़ा प्रॉफिट बुकिंग का सामना कर रहा है। आज हमें लगता है कि थोड़ा रेंजबाउंड रह सकता है। इसमें 24000 पर एक अच्छा सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी वहां तक आता है इसमें फिर से खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 24000 के सपोर्ट के पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें पहला रेजिस्टेंस 24200 के आस-पास नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर सस्टेन करता है तो उसके बाद निफ्टी में 24500 के लेवल भी नजर आ सकते हैं। ये थोड़ा सा पोजीशनल ट्रेड रहेगा लेकिन आज यहां पर जो डिक्लाइन नजर आ रहा है वहां पर खरीदारी करने की सलाह होगी।


बाजार में आज की गिरावट चिंता की बात नहीं, निफ्टी 24200 के ऊपर टिका तो दिख सकता है 24800 का स्तर - एक्सपर्ट

JM Financial Services की सोनी पटनायक की बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी पर ओशो कृष्णन ने कहा कि बैंक निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स 51000 के स्ट्रॉन्ग सपोर्ट को होल्ड कर रहा है। वीकली क्लोजिंग में अगर आज बैंक निफ्टी 51000 के ऊपर सस्टेन करता है तो इंडेक्स पोजीशनली 52500 से लेकर 53000 के रेंज को छू सकता है। इसमें भी पोजीशनल ट्रेड रहेगा। इसलिए बैंक निफ्टी में इस डिक्लाइन पर खरीदारी करने की सलाह होगी। इसमें 50800 पर अच्छा सपोर्ट बना हुआ है। इसी सपोर्ट को स्टॉपलॉस मान कर बैंक निफ्टी में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 52000 की ओर हल्का रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है लेकिन अगर ये सस्टेन करता है तो इसमें पोजीशनली 52500 और 53000 के लेवल आते हुए दिखाई दे सकते हैं। कुल मिलाकर दोनों ही इंडेक्स में बाय ऑन डिप्स का स्ट्रक्चर बना हुआ है। लिहाजा इसमें निवेशक अपने लॉन्ग होल्ड कर सकते हैं।

JM Financial Services की सोनी पटनायक पसंदीदा स्टॉक्स

Aarti Industries Future : खरीदें - 420 रुपये, टारगेट - 435- 440 रुपये, स्टॉपलॉस - 414 रुपये

SBI Life Future : खरीदें - 1450 रुपये, टारगेट - 1485-1500 रुपये, स्टॉपलॉस - 1440 रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।