Get App

Sula Vineyards के शेयर 52-वीक हाई पर, Quant म्यूचुअल फंड ने कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

क्वांट म्यूचुअल फंड्स ने 20 जून को Sula Vineyards में अतिरिक्त 5 लाख शेयर खरीदे हैं। ये शेयर 471 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदे गए। इसके साथ ही कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई है। क्वांट म्यूचुअल फंड ने सुला विनयार्ड्स में 0.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 2:55 PM
Sula Vineyards  के शेयर 52-वीक हाई पर, Quant म्यूचुअल फंड ने कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी
Gokaldas Exports के शेयरों में आज 12 जून को 9 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई।

देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज गुरुवार को 1.67 फीसदी की तेजी देखी गई। इंट्राडे में स्टॉक ने 490 रुपये के लेवल को छू लिया था जो कि इसका 52-वीक हाई है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह शेयर NSE पर 0.011 फीसदी की बढ़त के साथ 469.20 रुपये के भाव पर ट्रेड रहा है। दरअसल, क्वांट म्यूचुअल फंड ने सुला विनयार्ड्स में 0.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

क्वांट म्यूचुअल फंड ने खरीदी हिस्सेदारी

क्वांट म्यूचुअल फंड्स ने 20 जून को कंपनी में अतिरिक्त 5 लाख शेयर खरीदे हैं। ये शेयर 471 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदे गए। इसके साथ ही कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 20 जून की रिपोर्ट में कहा, "सुला अपने घरेलू पियर्स की तुलना में बेहतर स्थिति में है, और हमें इंपोर्टेड वाइन की तुलना में कंपटीशन में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है।"

महाराष्ट्र सरकार देती है सब्सिडी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें