देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज गुरुवार को 1.67 फीसदी की तेजी देखी गई। इंट्राडे में स्टॉक ने 490 रुपये के लेवल को छू लिया था जो कि इसका 52-वीक हाई है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह शेयर NSE पर 0.011 फीसदी की बढ़त के साथ 469.20 रुपये के भाव पर ट्रेड रहा है। दरअसल, क्वांट म्यूचुअल फंड ने सुला विनयार्ड्स में 0.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।