Sun Pharma Share Price: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) शुरुआती गिरावट के रिकवर होकर ग्रीन जोन में पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर की दिगग्ज कंपनी सन फार्मा के शेयर ऐसे टूटे कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह संभल नहीं पाया। अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने इसकी अमेरिका के बास्का में स्थित फैसिलिटी को OAI (ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड) कैटेगरी में रखा तो निवेशक घबरा उठे। इसके चलते सन फार्मा के शेयरों पर दबाव पड़ा। आज बीएसई पर यह 2.74% की गिरावट के साथ ₹1746.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.28% फिसलकर ₹1736.20 तक आ गया था।
