सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों में आज 11 जुलाई को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक इस समय 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 804.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 808 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, आज 280 करोड़ रुपये के बड़े डील में सन टीवी नेटवर्क की 1 फीसदी इक्विटी बेची गई। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में उछाल आया है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 31,725 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 471.50 रुपये है।