Credit Cards

Suprajit Engineering, HAL और सेरा सैनिटरीवेयर में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 13% तक कमाई

Nifty के लिए 18,000 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने पर इसे 17,800 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18,473 पर दिख रहा है

अपडेटेड May 12, 2023 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Aeronautics का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3.018.35 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,400 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 13 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है।

वीकली टाइमफ्रेम पर Nifty में उल्लेखनीय प्राइस एक्शन डेवलपमेंट देखने को मिला है। यह पिछले 8 हफ्तों के अपने लो लेवल के नीचे बंद नहीं हुआ है। खासकर इसने हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन को जारी रखा है। 50 फीसदी Fibonacci retracement level से बाउंस के बाद तेजी का यह ट्रेंड दिख रहा है। फिबोनाकी रिट्रेसमेंट लेवल का कैलकुलेशन निफ्टी में पहले आई तेजी के आधार पर किया गया है, जिसमें यह जून 2022 में 15,183 से दिसंबर 2022 में 18,887.60 के हाई पर पहुंच गया था।

डेली टाइमफ्रेम पर इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से क्लासिकल ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। यह तेजी के ट्रेंड की शुरुआत का संकेत होगा। Nifty के लिए 18,000 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने पर इसे 17,800 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18,473 पर दिख रहा है। इस लेवल के बाद नेक्स्ट रेसिस्टेंस 18,887 पर है, जो इस सूचकांक का लाइफ टाइम हाई है। निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव लग रहा है।

GEPL Capital में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी विदनयन सावंत का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर अभी दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है:


Hindustan Aeronautics

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3.018.35 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,400 रुपये है। इसमें 2,850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 13 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है, जिससे इसके तेजी के ट्रेंड में होने का संकेत मिलता है। बीते हफ्ते इसने कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इससे तेजी जारी रहने का संकेत मिलता है। डेली टाइमफ्रेम पर यह स्टॉक अपने 50,100 और 200 दिन के EMA से ऊपर है। यह भी तेजी जारी रहने का संकेत है।

यह भी पढ़ें : Adani Group News: अबूधाबी की कंपनी IHC नहीं बेचेगी अदाणी ग्रुप के शेयर, इस कारण उठे थे सवाल

Cera Sanitaryware

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 6,818 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 7,600 रुपये है। इसमें 6,475 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक से 11 फीसदी कमाई की जा सकती है। इस शेयर का प्राइस भी अपने ऑल टाइम हाई पर है। इससे पता चलता है कि यह पहले से तेजी के ट्रेंड में है। इस स्टॉक ने 3 हफ्ते पहल कप एंड हेडलाइन हैंडल पैटर्न को दोबारा टेस्ट किया था। इसने ऊपर की दिशा में बाउंस दिखाया है। यह ब्रेकआउट फरवरी 2023 में दिखा था। वीकली टाइमफ्रेम पर यह शेयर 18 हफ्ते के EMA से ऊपर बना रहा है। वीकली टाइमफ्रेम पर RSI ऊपर जा रहा है। यह 50 के लेवल से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है।

Suprajit Engineering

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 403.15 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 450 रुपये है। इसमें 385 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शार्ट टर्म में 11.5 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक पहली बार हायर हाई एंड हायर लो के फॉर्मेशन में दिखा है। पिछले साल जनवरी से आई तेजी के बाद ऐसा देखने को मिला है। यह प्राइसेज के पॉजिटिव अंडरटोन को दिखाता है। फरवरी की शुरुआत में इस स्टॉक ने सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया था। इससे तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है। यह अपने 18 हफ्ते के EMA से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।