Get App

Supreme Facility IPO Listing: लिस्टिंग गेन भी नहीं मिला और लोअर सर्किट लग गया, सुप्रीम फैसिलिटी की कमजोर एंट्री

Supreme Facility Management IPO Listing: सुप्रीम फैसिलिटी सर्विस मैनेजमेंट हाउसकीपिंग एंड क्लीनिंग, डिसइंफेक्टिंग एंड सैनिटाइजिंग, स्टॉफिंग और कॉरपोरेट फूड सॉल्यूशन सर्विसेज जैसी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज ऑफर करती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 4:34 PM
Supreme Facility IPO Listing: लिस्टिंग गेन भी नहीं मिला और लोअर सर्किट लग गया, सुप्रीम फैसिलिटी की कमजोर एंट्री
Supreme Facility Management IPO Listing: सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट का ₹50 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 दिसंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Supreme Facility Management IPO Listing: सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर भी आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 27 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 76 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 75.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन तो नहीं मिला, बल्कि उनकी पूंजी ही 1.32 फीसदी घट गई। थोड़ी ही देर में और झटका तब लगा, जब शेयर टूटकर 71.25 रुपये (Supreme Facility Management Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 6.25 फीसदी घाटे में हैं।

Supreme Facility Management IPO के पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट का ₹50 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 27.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 8.24 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 15.7 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 42.5 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 65,79,200 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Supreme Facility Management के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें