Credit Cards

Sushil Kedia Stock Picks : REC में मिल सकता है 10 गुना रिटर्न, मेटल को छोड़ कर सभी सेक्टर भागने को तैयार

Diwali 2025 Top Stock Picks : संवत 2082 के अपने पसंदीदा स्टॉक्स और सेक्टर पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि जहां पर सरकारी कैपेक्स दबा कर हो रहा है उन सेक्टरो में जोरदार तेजी होगी। रेलवे शेयर भी जोरदार तेजी के मूड में हैं। पावर शेयरों में भी तेजी आ रही है

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया की राय है कि एल्कोहल के स्टॉक्स का भी करेक्शन खतम हो गया है। अब एक-एक करके ये सारे शेयर ऊपर निकल जाएंगे। इस समय सिर्फ मेटल ही ऐसा सेक्टर है जिससे दूर रहने की सलाह है

Diwali 2025 Top Stock Picks : संवत 2082 में कैसी रह सकती है बाजार की चाल इस पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि अगले संवत में हमें कई फेज देखने को मिल सकते हैं। लेकिन अगर इसको तीन चार टुकड़ों में तोड़ कर देखें तो पहले तो हमें ग्लोबल बाजारों से कुछ परेशानी वाली बातें देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स यहां से अगले 1 साल में 20 फीसदी तक बढ़ सकता है। लेकिन इससे बाजार में कोई बड़ी तबाही नहीं आएगी, सिर्फ थोड़ा सा ही डिप आएगा।

सुशील केडिया ने आगे कहा कि 2026 की दूसरी छमाही में लार्जकैप आईटी में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। अब तक हुए करेक्शन के बाद भारत में बहुत सारे स्टॉक्स ऐसे हैं जिनका वैल्यूएशन बहुत अच्छा हो गया साथ ही चार्ट पर उनकी रिलेटिव स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है। ये सेलेक्टिव स्टॉक पिकर्स का मार्केट है। कोरिया के बाजार में अगर कोई गिरावट आती है तो इससे भारत को फायदा होगा।

संवत 2082 के अपने पसंदीदा स्टॉक्स और सेक्टर पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि जहां पर सरकारी कैपेक्स दबा कर हो रहा है उन सेक्टरो में जोरदार तेजी होगी। रेलवे शेयर भी जोरदार तेजी के मूड में हैं। पावर शेयरों में भी तेजी आ रही है। अगर कोई आरईसी को 2-3 साल को लिए पकड़ ले तो उसको अभी भी यहां से 5 से 10 गुना रिटर्न मिल सकता है। शुगर और फुटवेटर के सारे के सारे शेयर तेजी के लिए तैयार हैं।


सुशील केडिया की राय है कि एल्कोहल के स्टॉक्स का भी करेक्शन खतम हो गया है। अब एक-एक करके ये सारे शेयर ऊपर निकल जाएंगे। इस समय सिर्फ मेटल ही ऐसा सेक्टर है जिससे दूर रहने की सलाह है। ऑटो में टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो अच्छे लग रहे हैं। हीरो मोटो में अभी यहां से भी 50 फीसदी और भागने को उम्मीद बची हुई है।

 

Asian markets : टेक्नोलॉजी शेयरों की बिकवाली और वॉल स्ट्रीट की सुस्ती के बाद एशियाई बाजार भी टूटे

 

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।