Multibagger Stocks : बाजार की आगे की दिशा पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अलग -अलग टाइम फ्रेम पर अलग-अलग झटके आएंगे। निफ्टी के एक हफ्ते का ट्रेडिंग रेंज 25360-24960 के बीच रह सकता है। वहीं, 1 महीने के नजरिए से देखें तो निफ्टी 24960-70 के नीचे जाता नहीं दिख रहा है। वहीं,ऊपर की तरफ इसकी रेंज 25900-26000 हो सकती है। वहीं,अगले 3-4 महीने में निफ्टी 27900 तक जा सकता है। ऐसे में बीच-बीच में बाजार जब डिप देगा तो खरीदारी के मौके होंगे। वहीं अगले 3-4 महीने में बैंक निफ्टी 1 बार 60000 तक जाता दिख सकता है।