Get App

Sushil Kedia Top Picks : यहां से 5 गुना भाग सकता है ये शुगर शेयर, निफ्टी में अगले साल 32000 का लेवल मुमकिन

Sushil Kedia Picks :बड़े बैंकों में कोटक महिंद्रा बैंक सुशील को पसंद है। इसके अलावा उनको INDUSIND BANK भी अच्छा दिख रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक 2500 रुपए तक की चाल दिखा सकता है। वहीं, INDUSIND BANK में 1000 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। यह स्टॉक सर प्राइज मूवर साबित हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:34 PM
Sushil Kedia Top Picks : यहां से 5 गुना भाग सकता है ये शुगर शेयर, निफ्टी में अगले साल 32000 का लेवल मुमकिन
आरबीएल बैंक में सुशील की बने रहने की सलाह है। उनका कहना ही अच्छी तेजी के बाद इसमें एक पुल बैक आएगा लेकिन शेयर में बने रहें। पुलबैक के बाद ये फिर से नई तेजी पकड़ेगा

Multibagger Stocks : बाजार की आगे की दिशा पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अलग -अलग टाइम फ्रेम पर अलग-अलग झटके आएंगे। निफ्टी के एक हफ्ते का ट्रेडिंग रेंज 25360-24960 के बीच रह सकता है। वहीं, 1 महीने के नजरिए से देखें तो निफ्टी 24960-70 के नीचे जाता नहीं दिख रहा है। वहीं,ऊपर की तरफ इसकी रेंज 25900-26000 हो सकती है। वहीं,अगले 3-4 महीने में निफ्टी 27900 तक जा सकता है। ऐसे में बीच-बीच में बाजार जब डिप देगा तो खरीदारी के मौके होंगे। वहीं अगले 3-4 महीने में बैंक निफ्टी 1 बार 60000 तक जाता दिख सकता है।

अगले 4 महीने में इंडेक्स में देखने को मिल सकता है नया हाई

उन्होंने आगे कहा कि अगले तीन चार महीने में इंडेक्स का नया हाई आएगा, पूरे बाजार का नहीं। 27500-27900 पर जा कर निफ्टी अगले साल मई-जून में फिर से 24000 पर आ सकता है। उसके बाद इसमें फिर से 32000 की चाल बनेगी।

साल भर में तीन गुना हो सकता है IDFC FIRST BANK

सब समाचार

+ और भी पढ़ें