सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 24 जून को करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ 54.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 55.69 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान शेयर प्राइस में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 74,508 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 291 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।