Get App

Suzlon Energy के शेयरों में 5% की तेजी, 3 दिनों में ही 12% भागा स्टॉक, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Suzlon Energy share price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर कई ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज ने कर्ज में कटौती, एफिशिएंट वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और पॉजिटिव आउटलुक का हवाला देते हुए स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 9:55 PM
Suzlon Energy के शेयरों में 5% की तेजी, 3 दिनों में ही 12% भागा स्टॉक, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 24 जून को करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 24 जून को करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ 54.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 55.69 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान शेयर प्राइस में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 74,508 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 291 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

Suzlon Energy पर ब्रोकरेज क्यों हैं बुलिश?

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर कई ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज ने कर्ज में कटौती, एफिशिएंट वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और पॉजिटिव आउटलुक का हवाला देते हुए स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है। यही वजह है कि निवेशक कंपनी के शेयरों में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। टेक्निकल की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी का शेयर डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के सायकल के आसपास है और इसने 52-वीक का फ्रेश हाई दर्ज किया है।

Suzlon Energy का टारगेट प्राइस और ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें