Suzlon Energy Share Price: थम गई पांच दिनों की गिरावट, 5% उछलकर शेयर अपर सर्किट पर, चार्ट पर अब ऐसी है सेहत

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज फिर रौनक लौटी। इससे पहले लगातार पांच दिनों में बिकवाली के दबाव में यह 22 फीसदी टूट गया था लेकिन अब आज खरीदार लौटे तो उछलकर यह अपर सर्किट पर चला गया। जानिए कि चार्ट पर अब कैसी सेहत है और ब्रोकरेजेज का क्या रुझान है?

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही शानदार रही। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 48 फीसदी उछलकर 2103 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Suzlon Energy Share Price: लगातार पांच कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हरियाली लौटी है। पांच दिनों में यह 22 फीसदी टूटा था और आज यह 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 56.78 रुपये के भाव पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है। हालांकि अभी भी एक साल के रिकॉर्ड हाई से यह 34 फीसदी डाउनसाइड है। 12 सितंबर 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 86.04 रुपये के भाव पर था और पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 33.83 रुपये के भाव पर था।

पांच दिनों की गिरावट पर ओवरसोल्ड जोन में आ गया था सुजलॉन

टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो पांच दिनों की बिकवाली के चलते सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) बुधवार को 23 पर आ गया था ओवरसोल्ड का संकेत है। आरएसआई के 30 के नीचे जाने का मतलब कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में आ गया है। इस साल जुलाई के आखिरी में यह 86 के लेवल पर पहुंच गया था जो ओवरबॉट होने का संकेत है। अब गुरुवार को शेयरों में तेजी आई तो है लेकिन अब भी 29 के आरएसआई के हिसाब से ओवरसोल्ड जोन में है।


Suzlon पर ब्रोकरेजेज का क्या है रुझान

सुजलॉन एनर्जी के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही शानदार रही। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 48 फीसदी उछलकर 2103 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 102 करोड़ रुपये से बढ़कर 200 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसे कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से तीन ने होल्ड रेटिंग दी है जबकि दो ने खरीदारी की रेटिंग दी है।

Niva Bupa IPO Listing: ₹74 के शेयर ने दिया 6% का लिस्टिंग गेन, लेकिन जून तिमाही में फीका था निवा बूपा का कारोबार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।