Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी को विंड एनर्जी का देश में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला तो शेयर रॉकेट बन गए। यह ऑर्डर कंपनी को एनटीपीसी की रिन्यूएबल इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से मिला है। इस खुलासे पर सुजलॉन के शेयर रॉकेट बन गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और फिलहाल BSE पर यह 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 75.00 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3.28 फीसदी उछलकर 77.18 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले महीने 13 अगस्त 2024 को यह एक साल के हाई 84.40 रुपये पर था और इस लेवल से फिलहाल यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।
NTPC से कैसा प्रोजेक्ट मिला है Suzlon Energy को?
सुजलॉन एनर्जी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 1166 मेगावट का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी हाइब्रिड लैटिस ट्यूब्यूलर (HLT) टावर से लैस और 3.15 मेगावॉट की क्षमता वाले S144 के 370 विंड टर्बाईन जेनेरेटर लगाएगी। ये जेनेरेटर्स एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के दो प्रोजेक्ट और इंडियन ऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के एक प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाएंगे। सुजलॉन के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है और इसे मिलाकर 3 सितंबर तक कंपनी का ऑर्डर बुक 5 गीगावॉट के करीब पहुंच गया।
इसके अलावा कंपनी ने शुक्रवार को रेनम एनर्जी (Renom Energy) की 51 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदारी पूरा होने का ऐलान किया था जिससे शेयरों को सपोर्ट मिला है। अगस्त में सुजलॉन के बोर्ड ने रेनम एनर्जी की 75 फीसदी हिस्सेदारी 660 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए मंजूरी दी थी। अब कंपनी ने 400 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है और अब 25 फीसदी हिस्सेदारी यह 260 करोड़ रुपये में 18 महीने के भीतर खरीदेगी। इन सबका खुलासा एक्सजेंच फाइलिंग से हुआ है।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
ICICI सिक्योरिटीज ने पिछले हफ्ते सुजलॉन एनर्जी का टारगेट प्राइस 70 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये किया था। ब्रोकरेज ने इसकी ऐड रेटिंग को बरकरार रखा। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी पूंजी जुटाने की योजना बना रही है ताकि यह काम पूरा करने की अपनी क्षमता को बढ़ा सके और इसे और ऑर्डर मिल सकें। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि कंपनी ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस सुजलॉन वन अर्थ को अच्छे भाव पर बेचा है और इससे कंपनी की वित्तीय और काम करने की क्षमता और मजबूत होगी। इससे प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कंपनी के पास वर्किंग कैपिटल बढ़ेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।