Suzlon Energy Shares: Goldman और Motilal Oswal जैसे दिग्गजों ने लगाए पैसे, इस भाव पर खरीदे शेयर

Suzlon Energy Shares: विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि देश-विदेश के दिग्गज फंडों ने इसके शेयर खरीदे हैं। 9 जून को जो ब्लॉक डील हुई थी, उसमें गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) और मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया और शेयर खरीदे। चेक करें कि उन्होंने किस भाव पर शेयर खरीदे हैं?

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy Shares: निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुकी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की सोमवार 9 जून को भारी ब्लॉक डील हुई। सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटर्स ने इसके 19.8 करोड़ शेयर बेचे।

Suzlon Energy Shares: निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुकी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की सोमवार 9 जून को भारी ब्लॉक डील हुई। सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटर्स ने इसके 19.8 करोड़ शेयर बेचे। ₹1300 करोड़ से अधिक की इस ब्लॉक डील के तहत ₹66.05 के औसत भाव पर शेयरों का लेन-देन हुआ। इसमें देश-निदेश के फंडों ने हिस्सा लिया और शेयर खरीदे। ब्लॉक डील के तहत तांती होल्डिंग्स ने 6.69 करोड़, रछूदभाई तांती ने 5.08 करोड़ शेयर और विनोद तांती ने 5.28 करोड़ शेय बेचे। इसके अलावा एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक रंभाबेन तांती ने भी 2.75 करोड़ शेयर बेचे। शेयरों की खरीदने किसने की, इसकी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

किसने खरीदे कितने शेयर?

फंड कितने शेयर खरीदे
Aditya Birla Sun Life MF 3.03 करोड़
ASK Absolute Return Fund 15.14 लाख
Bajaj Allianz Life Insurance 30.28 लाख
Bandhan MF 48.45 लाख
Edelweiss Life Insurance 15.14 लाख
Edelweiss MF 59.07 लाख
Future Generali India 15.14 लाख
Goldman Sachs Singapore Pte. 15.14 लाख
Goldman Sachs Asia Equity Portfolio 5.83 करोड़
ICICI Prudential Life Insurance 1.69 करोड़
Invesco MF 48.45 लाख
Morgan Stanley Asia Singapore Pte. 30.28 लाख
Motilal Oswal MF 4.54 करोड़
Societe Generale 73.97 लाख
Sundaram MF 75.7 लाख

एक साल में कैसी रही Suzlon Energy के शेयरों की चाल?


सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले साल 12 सितंबर 2024 को ₹86.04 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने में यह 46.54% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹46.00 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। सोमवार 10 जून को बीएसई पर यह 0.60% की बढ़त के साथ ₹67.14 पर बंद हुआ था।

सुजलॉन एनर्जी में किसकी कितनी है हिस्सेदारी?

मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से भारतीय म्यूचुअल फंड्स की सुजलॉन एनर्जी में 4.17% हिस्सेदारी थी। हालांकि किसी की भी हिस्सेदारी 1% से अधिक नहीं थी क्योंकि अगर ऐसा होता तो नियमों के मुताबिक उनके नाम का खुलासा करना होता। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की बात करें तो उनकी हिस्सेदारी 23.03% है लेकिन सिर्फ Vanguard के दो फंड्स की हिस्सेदारी 1% से अधिक थी क्योंकि इनके नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखे। वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड की 1.23% और वैनगार्ड एमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ए सेरी की 1.11% हिस्सेदारी है। अब खुदरा निवेशकों की बात करें तो 56,12,976 छोटे निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों की 25.12% होल्डिंग है जबकि ₹2 लाख से अधिक निवेश वाले 4,096 निवेशकों की होल्डिंग 13.59% है। सोमवार को 1.4% हिस्सेदारी की बिक्री से पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.25% थी।

Stock Exchange in India: NSE-BSE के अलावा एक और एक्सचेंज, इस कारण जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने कहा ऐसा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 10, 2025 9:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।