Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर कुछ ही दिनों पहले एक साल के हाई से करीब 46 फीसदी नीचे आ गए थे। हालांकि इस निचले स्तर से यह काफी हद तक रिकवर हो चुका है और अब इसकी तेजी पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की मुहर भी लग चुकी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी कवरेज शुरू की है और देश के विंड एनर्जी सेक्टर में दांव के लिए इसे शानदार स्टॉक बताया है। एक कारोबारी दिन पहले 24 मार्च को बीएसई पर यह 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ 57.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।