Get App

Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट

Suzlon Energy Share Price: आमतौर पर किसी कंपनी को ऑर्डर्स मिलते हैं तो इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखता है। हालांकि सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के साथ इसका उल्टा हुआ। सुजलॉन एनर्जी को ईडीएफ रिन्यूएबल्स के लिए 30 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है। इसके बावजूज आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में सुजलॉन के शेयरों को लेकर खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 1:14 PM
Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट
Suzlon Energy को गुजरात से एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत इसे हाइब्रिट लैटिस ट्यूब्यूलर (HLT) टॉवर के साथ 10 विंड टर्बाइन जेनेरेटेर्स इंस्टॉल करने हैं और इसमें से हर एक की कैपेसिट 3 मेगावॉट होगी।

Suzlon Energy Share Price: आमतौर पर किसी कंपनी को ऑर्डर्स मिलते हैं तो इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखता है। हालांकि सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के साथ इसका उल्टा हुआ। सुजलॉन एनर्जी को ईडीएफ रिन्यूएबल्स के लिए 30 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट मिला है। इसके बावजूज आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में सुजलॉन के शेयरों को लेकर खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है। इसकी बजाय बिकवाली का दबाव दिख रहा है। सुजलॉन के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे में 4.94 फीसदी टूटकर 41 रुपये तक आ गए थे। हालांकि भाव में कुछ रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह रेड जोन में है। सुजलॉन के शेयर अभी 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 42.50 रुपये के भाव पर है।

कैसा ऑर्डर मिला है Suzlon Energy को

सुजलॉन एनर्जी को गुजरात से एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत इसे हाइब्रिट लैटिस ट्यूब्यूलर (HLT) टॉवर के साथ 10 विंड टर्बाइन जेनेरेटेर्स इंस्टॉल करने हैं और इसमें से हर एक की कैपेसिट 3 मेगावॉट होगी। यह कंपनी की सबसे लंबी टर्बाईन सीरीज S144‐140m के लिए फिर से ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत सुजलॉन इंस्टॉलेशन का ही काम नहीं करेगी, बल्कि उसके बाद मेंटेनेंस का भी काम संभालेगी। सुजलॉन ग्रुप के सीईओ जेपी चलसानी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के जरिए गुजरात के लोगों को स्वच्छ बिजली मिलेगी।

शेयरों ने कैसा दिया है रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें