Suzlon Energy के शेयर 8% से ज्यादा टूटे, नर्वस निवेशक राइट्स इश्यू का भरोसा देने के बावजूद शेयरों से निकले

Suzlon Energy के शेयर आज 10% नीचे खुले। नर्वस निवेशक शेयरों में बिकवाली करके निकल रहे हैं

अपडेटेड Oct 03, 2022 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
पिछले एक महीने में Suzlon Energy के शेयर 24% से ज्यादा टूट चुके हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Suzlon Energy Share Price: कंपनी के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तुलसी तांती की अचानक मौत के बाद Suzlon Energy के शेयरों पर निवेशकों का भरोसा डगमगाया है। 2 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट की वजह से तुलसी तांती की मौत हो गई। उनकी उम्र 64 साल थी। उनके निधन के बाद से यह आशंका थी कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो Suzlon Energy के शेयरों पर प्रेशर नजर आएगा। और हुआ भी यही। सुबह 9.40 पर Suzlon Energy के शेयर 8.05% नीचे 8 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इंट्राडे में इसने 7.50 रुपए का निचला स्तर भी टच किया। पिछले एक महीने में Suzlon Energy के शेयर 24% से ज्यादा टूट चुके हैं।

    Suzlon Energy के शेयर आज 10% नीचे खुले। नर्वस निवेशक शेयरों में बिकवाली करके निकल रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि तुलती तांती की मौत के बावजूद कंपनी अपने राइट्स इश्यू के प्लान पर टिकी रहेगी। कंपनी ने 5:21 राइट इश्यू का प्रस्ताव पेश किया था।

    राइट्स इश्यू 11 अक्टूबर को खुलेगा


    Suzlon Energy ने हाल ही में राइट्स इश्यू के जरिए 240 करोड़ शेयर बेचकर 1200 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी थी। इसमें हर 21 फुली पेड-अप इक्विटी शेयर के बदले 5 राइट्स इक्विटी शेयर देने का फैसला किया गया था। इस हिसाब से कंपनी के आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर 1007,30,87,083 से बढ़कर 1247,30,87,083 हो जाएंगे। Suzlon Energy का राइट्स इश्यू 11 अक्टूबर को खुल रहा है।

    मौत से कुछ घंटे पहले तुलसी तांती शेयरहोल्डर्स, इनवेस्टर्स और मीडिया से राइट्स इश्यू के बारे में बातचीत की थी। कंपनी के मैनेजमेंट ने मनीकंट्रोल को बताया कि वह राइट्स इश्यू को लेकर कॉन्फिडेंट हैं और इसे 11 अक्टूबर को पहले की तरह जारी करेंगे।

    तुलसी तांती को भारत का Wind Man कहा जाता है। देश में रिन्युएबल एनर्जी की शुरुआत करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। तुलसी तांती ने 1995 में Suzlon Energy की शुरुआत की थी। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 8,763.59 करोड़ रुपए है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Oct 03, 2022 9:54 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।