Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 7 मार्च को 9 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिली। यह इस शेयर में पिछले करीब 20 महीनों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल हैं। पिछले 5 दिनों से यह शेयर लगातार ऊपर जा रहा है और इस हफ्ते इसका भाव अबतक 12% चढ़ चुका है। यह जुलाई 2024 के बाद का इसका सबसे अच्छा वीकली रिटर्न है। कारोबार के दौरान, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर NSE पर 9.29 प्रतिशत बढ़कर 56.94 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
हालांकि बाद में यह तेजी थोड़ी कम हुई। खबर लिखे जाने के समय शेयर 5.26 फीसदी की तेजी के साथ 54.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी के पास 54.1 लाख छोटे रिटेल निवेशक हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 24.5% है। फिलहाल यह शेयर अपने 86 रुपये के हालिया शिखर से 36% नीचे कारोबार कर रहा है है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म्स इसे लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी के तौर पर देख रही हैं।
ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक (Investec) ने हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को 70 रुपये के साथ टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी। ब्रोकरजे ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान 55% CAGR की दर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं उसने कंपनी के प्रॉफिट में इस दौरान 66% CAGR की दर से बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) FY27 तक 32% तक पहुंच सकती है।
सुजलॉन एनर्जी को फिलहाल कुल 7 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 6 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को ने "BUY" रेटिंग दी है, जबकि 1 ने "HOLD" रेटिंग दी है। शेयर को मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस 82 रुपये और सबसे कम 60 रुपये है। हालांकि यह शेयर अभी अपने सबसे कम टारगेट प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।