Swaraj Engines Dividend: कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली स्वराज इंजन्स के शेयरहोल्डर्स को जल्द ही 104.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। डिविडेंड वित्त वर्ष 2025 के लिए है। यह कंपनी की ओर से घोषित अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड अमाउंट है। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले वित्त वर्ष 2024 के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की कंपनी स्वराज इंजन्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को 95 रुपये और वित्त वर्ष 2023 के लिए 92 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। स्वराज इंजन्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 52.1 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है।
Swaraj Engines के शेयर से 2 साल में पैसा हुआ डबल
Swaraj Engines का शेयर 24 जून को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 4144.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। साल 2025 में अभी तक कीमत 38 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं 3 महीनों में यह 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 साल में इसने लगभग 160 प्रतिशत की तेजी देखी है।
मार्च तिमाही में मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़ा
Swaraj Engines का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 45.42 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 35.18 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 29.4 प्रतिशत बढ़कर 454.16 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 351 करोड़ रुपये था। EBITDA भी सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 62 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 13.6 प्रतिशत दर्ज किया गया। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 397.60 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 306.92 करोड़ रुपये के थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।