Credit Cards

Swiggy का शेयर दूसरे दिन 7% तेजी देखने के बाद 6% लुढ़का, कंपनी को 3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

Swiggy Share Price: स्विगी का मार्केट कैप 96200 करोड़ रुपये है। 13 ​नवंबर को लिस्टिंग के दिन मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के मार्क को क्रॉस कर गया था। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वेरी और जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी पर कवरेज शुरू किया है

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
13 नवंबर को Swiggy का शेयर IPO प्राइस से 17 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Swiggy Stock Price: शेयर मार्केट में डेब्यू के दिन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों में दिखी तेजी अब खत्म होती दिख रही है। 13 नवंबर को स्विगी ने BSE पर 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये और NSE पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर BSE पर ओपनिंग प्राइस से 10.67 प्रतिशत और IPO प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत बढ़त के साथ 455.95 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 456 रुपये पर सेटल हुआ।

अब आज 14 नवंबर की बात करें तो स्विगी के शेयर ने कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी लेकिन फिर यह लाल निशान में आ गया। शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 472 रुपये पर खुला और इसके बाद पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत उछलकर 489.25 रुपये के हाई तक गया। फिर यह पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत फिसला और 430.30 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 429.85 रुपये पर सेटल हुआ।

3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी ग्रोथ की उम्मीद


Swiggy के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने शेयर के लिस्ट होने के बाद कहा कि कंपनी अगले 3 से 5 वर्षों में बेहद अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रही है। इंस्टामार्ट बिजनेस के लिए भौगोलिक पहुंच, स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO कुल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Sunteck Realty के शेयर में 42% तक तेजी देखने का दम, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वेरी और जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। मैक्वेरी ने शेयर के लिए 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 325 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने 470 रुपये के टारगेट प्राइस और 'बाय' रेटिंग के साथ स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। स्टॉक्सबॉक्स में रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा ​​ने मीडियम से लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट आउटलुक के लिए स्विगी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।