Credit Cards

हिंडनबर्ग का नया दावा: स्विस अधिकारियों ने अदाणी ग्रुप से जुड़े खातों में 31 करोड़ डॉलर किए फ्रीज, समूह ने आरोपों को नकारा

Adani-Hindenburg Saga Continues: अदाणी समूह ने इन दावों को बेबुनियाद बताया है। समूह ने एक बयान में कहा कि अदाणी समूह का किसी भी स्विस अदालती कार्यवाही में कोई इनवॉल्वमेंट नहीं है, न ही हमारी कंपनी के किसी भी खाते को किसी अथॉरिटी द्वारा जब्त किया गया है। समूह का कहना है कि वह पारदर्शिता और सभी कानूनी और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है

अपडेटेड Sep 13, 2024 पर 8:19 AM
Story continues below Advertisement
हिंडनबर्ग ने यह डिटेल एक स्विस इनवेस्टिगेटिव न्यूज वेबसाइट गोथम सिटी के हवाले से दी है।

अदाणी समूह (Adani Group) को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की ओर से एक नया खुलासा किया गया है। लेकिन इस बार ​जानकारी व्हिसलब्लोअर के हवाले से नहीं है। हिंडनबर्ग का कहना है कि स्विस अधिकारियों ने कई स्विस बैंक खातों में 31 करोड़ डॉलर से अधिक का अमाउंट फ्रीज कर दिया है। यह कदम अदाणी समूह से कथित रूप से जुड़ी एंटिटीज में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत उठाया गया है। हिंडनबर्ग ने यह डिटेल एक स्विस इनवेस्टिगेटिव न्यूज वेबसाइट गोथम सिटी के हवाले से दी है।

हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें रिपोर्ट का लिंक दिया गया है। X पोस्ट में कहा गया, 'स्विस अधिकारियों ने अदाणी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और सिक्योरिटीज से जुड़ी जालसाजी की जांच के तहत कई स्विस बैंक खातों में 31 करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशि को फ्रीज कर दिया है। यह जांच 2021 की शुरुआत में शुरू हुई थी। स्विस मीडिया आउटलेट गोथम सिटी की ओर से जारी किए गए नए स्विस क्रिमिनल कोर्ट रिकॉर्ड्स के अनुसार, प्रोसीक्यूटर्स ने विस्तार से बताया कि कैसे अदाणी के एक फ्रंटमैन ने अपारदर्शी BVI/मॉरीशस और बरमूडा फंड्स में निवेश किया, जो लगभग एक्सक्लूसिवली अदाणी के शेयरों के मालिक थे।'


स्विस मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिनेवा पब्लिक प्रोसीक्यूटर का ऑफिस अदाणी समूह के कथित तौर पर गलत कामों की जांच हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से पहला आरोप लगाए जाने से काफी पहले से कर रहा था। गोथम सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "अरबपति गौतम अदाणी के कथित फ्रंटमैन की 31 करोड़ डॉलर से अधिक की रकम 6 स्विस बैंकों में जब्त है। प्रेस में मामला उजागर होने के बाद स्विट्जरलैंड के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है।"

अदाणी समूह ने दावों को नकारा

अदाणी समूह ने इन दावों को बेबुनियाद बताया है। समूह ने एक बयान में कहा, 'अदाणी समूह का किसी भी स्विस अदालती कार्यवाही में कोई इनवॉल्वमेंट नहीं है, न ही हमारी कंपनी के किसी भी खाते को किसी अथॉरिटी द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा, कथित आदेश में भी स्विस अदालत ने न तो हमारी ग्रुप कंपनियों का उल्लेख किया है, न ही हमें स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए किसी ऐसी अथॉरिटी या रेगुलेटरी बॉडी से कोई अनुरोध मिला है। हम फिर कहते हैं कि हमारा विदेशी होल्डिंग स्ट्रक्चर पारदर्शी, पूरी तरह से डिसक्लोज्ड है, और सभी प्रासंगिक कानूनों का अनुपालन करता है। ये आरोप स्पष्ट रूप से फिजूल, तर्कहीन और बेतुके हैं। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह हमारे समूह की प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्यू को नुकसान पहुंचाने के लिए एक साथ काम करने वाले उन्हीं लोगों की ओर से एक और सुनियोजित और बेहद बुरा प्रयास है। अदाणी समूह पारदर्शिता और सभी कानूनी और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हम इस प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं।'

सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के बैंक-डीमैट खातों को जब्त किया, जुर्माना नहीं देने पर हुई कार्रवाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।