Credit Cards

Synoptics Tech IPO Listing: मार्केट में एंट्री ने किया निराश, आईपीओ निवेशक आए घाटे में

Synoptics Tech IPO Listing: सिनोप्टिक्स टेक आईपीओ की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को आज निराशा हुई है। यह इश्यू 30 जून से 5 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके 54 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 35 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Jul 13, 2023 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Synoptics Tech IPO Listing: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली सिनोप्टिक्स टेक (Synoptics Tech) के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 237 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में आज इसकी एंट्री 238 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कुछ खास लिस्टिंग गेन नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद  शेयर और नीचे आ गए हैं। पहले दिन यह 226.10 रुपये (Synoptics Tech Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 5 फीसदी कम हो चुकी है। हालांकि इसके आईपीओ की बात करें तो यह 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    How to Evaluate IPO: कौन-सा आईपीओ निवेश लायक है? 11 प्वाइंट्स पर लें फैसला

    Synoptics Tech IPO से मिले पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

    सिनोप्टिक्स टेक आईपीओ की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को आज निराशा हुई है। यह इश्यू 30 जून से 5 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके 54 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 35 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की अतिरिक्त जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण या ज्वाइंट वेंचर और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।


    Sensex@66000: पहली बार 66 हजार के पार सेंसेक्स, दो हफ्ते में दो हजार से अधिक प्वाइंट्स की तेजी

    Synoptics Tech के बारे में डिटेल्स

    यह कंपनी आईटी सर्विसेज और सॉल्यूशन्स को मुहैया कराती है। जो ग्राहक क्लाउड पर अपने एप्लीकेशन डालना चाहते हैं, उन्हें यह सर्विस देती है। यह क्लाउड सेटअप को भी मैनेज करती है। इसके बी2बी ग्राहकों की बात करें तो यह टाटा कम्यूनिकेशन्स, बीओबी फाइनेंशियल सर्विसेज, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, शॉपर्स स्टॉप, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और गुजरात सरकार को सर्विसेज देती है। हाल ही में इसने बीएसएनल के साथ ऑथराइज्ड प्राइवेट एलटीई/प्राइवेट 5जी सर्विस पार्टनर बनने के लिए एग्रीमेंट किया है। इसका मुख्यालय मुंबई में है और देश भर में इसके 17 स्थानों पर रीजनल ऑफिस हैं।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 1.82 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। इसके बाद वित्त वर्ष 2021 में यह बढ़कर 2.36 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022 में 4.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो शुरुआती नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2022 में यह उछलकर 5.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।