Syrma SGS Technology Shares: सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार 29 अगस्त को लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी जारी है। कंपनी का आईपीओ (IPO)शुक्रवार 26 अगस्त को 19 फीसदी के मजबूत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था और कारोबार खत्म होने के समय यह करीब 42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज भी बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ और बीएसई (BSE) पर दिन के कारोबार के दौरान यह 7 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 342 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में जारी है, जब भारतीय बाजार आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। BSE सेंसेक्स में दिन के कारोबार के दौरान करीब 800 अंक या 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का इश्यू प्राइस 220 रुपये था। जबकि कंपनी के शेयरों की कीमत आज करीब 342 रुपये के करीब पहुंच गई है। इस तरह सिरमा SGS के IPO में निवेश करने निवेशकों को पिछले दो दिनों में अब तक करीब 55.4 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी ने अपने IPO से कुल 840 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें 766 करोड़ रुपये नए शेयरों को जारी कर जुटाया गया है, जो कंपनी के खाते में जाएगा। इस 766 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार, वर्किंग कैपिटक की जरूरतों और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च किया जाएगा।
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 से 18 अगस्त के दौरान बोली के लिए खुला था और इसके लिए 209 से 220 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया गया था। IPO को अंतिम दिन तक 32.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।
कंपनी की मजबूत लिस्टिंग पर Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीणा ने कहा, "कंपनी के अच्छी लिस्टिंग को बाजार के सकारात्मक रुख, भविष्य की अच्छी संभावनाओं और निवेशकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया से जोड़कर देखा जा सकता है। हमारा मानना है कि कंपनी के ग्रोथ की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए वह यह इस प्रीमियम लिस्टिंग की हकदार है।"
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।