अब सिर्फ 10% प्राइस चुकाकर इस मल्टीबैगर स्टॉक को आप खरीद सकते हैं

सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट के शेयरों का प्रदर्शन इस साल भी शानदार रहा है। 2024 में यह 172 फीसदी चढ़ा है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 348 फीसदी रहा है। हालांकि, 1 नवंबर को स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 1,770 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तारीख 5 नवंबर है

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज देती है।

सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के स्टॉक ने बीते 10 साल में 10,311 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल भी इस स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2024 में यह 172 फीसदी चढ़ा है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 348 फीसदी रहा है। 1 नवंबर को स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 1,770 रुपये पर बंद हुआ था। यह सिस्टमैटिक्स ग्रुप की कंपनी है। सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज देती है। कंपनी ने सितंबर में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था।

कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी

सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट (Systematix Corporate Services) ने कहा था कि उसके बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रत्येक शेयर को 10 शेयरों में बांटा जाएगा। अभी एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। स्प्लिट के बाद प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी कई वजहों से स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है। सबसे बड़ी वजह लिक्विडिटी बढ़ाना होता है।


स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर

खासकर जब किसी कंपनी के शेयर का भाव बहुत ज्यादा हो जाता है तो वह स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करती है। भाव कम हो जाने से शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। कंपनी ने 23 अक्टूबर को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया था। उसने कहा था कि कंपनी ने 5 नवंबर, 2024 रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट का प्रोसेस 2 महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: 3 साल में 2900% रिटर्न, ₹1 लाख के बना दिए ₹30 लाख

कंपनी ब्रोकिंग सेवाएं ऑफर करती है

सिस्टेमेटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज की शुरुआत 1985 में हुई थी। इसके क्लांइट्स में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs), डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs), इंश्योरेंस कंपनियां और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस शामिल हैं। Systematix के कोर बिजनेस सेगमेंट ब्रोकिंग, मर्चेंट बैंकिंग, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, आईपीओ, फाइनेंसिंग और ऐसी कुछ दूसरी सेवाएं शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।