Taking stock: बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद, जानिए 24 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today:अगर निफ्टी 17450 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें और गिरावट आ सकती है। इस स्थिति में निफ्टी हमें 17200–17150 की तरफ जाता दिख सकता है। अगर निफ्टी 17450 के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें हमें 17750–17850 का स्तर भी देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
Market today:बैंक निफ्टी के लिए 40200 स्तर पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें और रिकवरी आती दिख सकती है

Market today: फरवरी एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 59606 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 43 अंक गिरकर 17511 पर बंद हुआ है। आज रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में भी गिरावट रही। निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 6 अंक चढ़कर 40002 पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप की क्लोजिंग फ्लैट हुई है। मिडकैप 45 अंक गिरकर 30166 पर बंद हुआ है। रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में गिरावट रही। फार्मा शेयरों में भी दबाव रहा। हालांकि मेटल और FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए है।

निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट रही वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे मजबूत होकर 82.73 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 1570 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, 1776 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

24 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि फरवरी वायदा की एक्सपायरी के दिन Nifty में भारी उठापटक देखने को मिली। पूरे कारोबारी दिन के दौरान निफ्टी सबेरे के 17455 के लो से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। आगे अब हमें 17455 का ये स्तर निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट बनता दिख सकता है। अगर निफ्टी 17450 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें और गिरावट आ सकती है। इस स्थिति में निफ्टी हमें 17200–17150 की तरफ जाता दिख सकता है। अगर निफ्टी 17450 के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें हमें 17750–17850 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। यहीं पर फालिंग चैनल का ऊपरी छोर भी स्थित है।

Daily Voice: एमके इनवेस्टमेंट के फंड मैनेजर को IT और प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में नजर आ रहे निवेश के मौके

एलकेपी सिक्योरिटीज के ही कुणाल शाह का कहना है कि 5 दिनों की भारी बिकवाली के बाद बैंक निफ्टी में आज निचले स्तरों से कुछ खरीदारी आती दिखी और इसने एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडल बनाया। अगर बैंक निफ्टी आज के निचले स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें और रिकवरी आ सकती है और ये 40500 की तरफ जाता दिख सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 40200 स्तर पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें और रिकवरी आती दिख सकती है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 39500 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर बिकवाली का दबाव और बढ़ता दिख सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Feb 23, 2023 5:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।