ऐसे समय में जब महंगाई के डर की वजह से तमाम निवेशक आईटी शेयरों से दूर भाग रहे हैं उस समय एमके इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (Emkay Investment Managers) के फंड मैनेजर सचिन शाह (Sachin Shah) आईटी कंपनियों को लेकर काफी जोश में हैं। उनका कहना है कि ट्रेडिशनल इन हाउस सर्वर से बड़ी मात्रा में कंपनियों के कारोबार के डिजिटल और क्लाउड सर्वर पर ट्रांसफॉर्मेशन और माइग्रेशन के बढ़ते ट्रेंड से अगले 3-5 सालों में आईटी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा।
लार्ज कैप आईटी, प्राइवेट बैंक, फॉर्मा और ऑटो मोबाइल शेयर लग रहे अच्छे
मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर बाजार अब बॉटम आउट हो चुका है। इस समय तमाम लार्ज कैप आईटी, प्राइवेट बैंक, फॉर्मा और ऑटो मोबाइल सेक्टर के स्टॉक अच्छे वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऑटो एनसिलरी, इंजीनियरिंग, पावर इक्यूपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित कई अच्छे मिड और स्मॉल कैप शेयर सस्ते भाव में मिल रहे हैं।
डिफेंस सेक्टर में सरकारी कंपनियों की तुलना में प्राइवेट कंपनियां ज्यादा बेहतर
सचिन शाह को निवेश के नजरिए से डिफेंस सेक्टर में सरकारी कंपनियों की तुलना में प्राइवेट कंपनियां ज्यादा बेहतर नजर आ रही हैं। नतीजों के मौसम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में हमें खपत में गिरावट देखने को मिली है। ग्रामीण मार्केट की मांग में कुछ ज्यादा ही गिरावट आई है। हालांकि शहरी बाजारों में भी कुछ पॉकेट्स में मांग में कमजोरी देखने को मिली है। लेकिन सकारात्मक बात यह है कि कैपिटल गुड्स मैन्यूफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग से संबंधित कंपनियो के नतीजे अच्छे रहे हैं। इन सेक्टर की कंपनियों को बड़ी मात्रा मे नए ऑर्डर मिले हैं। ज्यादातर कंपनियों के ऑर्डर बुक पिछले 4-5 साल के हाईएस्ट लेवल पर हैं। इसके अलावा इन कंनपियों की मैनजेमेंट कमेंट्री भी काफी अच्छी रही है। ऐसे में अगले 18-24 महीने के नजरिए से कैपिटल गुड्स, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अच्छे नजर आ रहे हैं।
मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियां काफी बेहतर
किन सेक्टरों पर हैं बुलिश? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय निवेश के नजरिए से मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियां काफी बेहतर नजर आ रही हैं। घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों को लिए उत्पादन करने वाली कंपनियां अगले 2-3 साल के नजरिए काफी अच्छी दिख रही हैं। ऑटो, एनसिलरी, फर्मास्युटिकल, स्पेशियलिटी केमिकल्स, इंजीनियरिंग, पॉवर इक्यूपमेंट और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का ग्रोथ आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में हमें इन सेक्टरों से जुड़े स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।