टर्टल वेल्थ के सीईओ और पोर्टफोलियो मैनेजर रोहन मेहता ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि इस समय अच्छे कारोबार वाले फंडामेंटल तौर पर मजबूत और टर्नअराउंड के लिए तैयार कंपनियों को निवेश के लिए चुनने का बहुत अच्छा मौका नजर आ रहा है। उनका मानना है कि बाजार में अगले 2-3 महीनों तक और कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। इसके बाद एक अच्छे बुल रन का दौर शुरू होगा।
हेल्थ केयर सेक्टर की एमएनसी में निवेश के मौके
फाइनेंशियल सेक्टर का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रोहन मेहता का कहना है कि इस समय हेल्थ केयर सेक्टर की एमएनसी ( MNC) निवेश के नजरिए से काफी अच्छी नजर आ रही हैं। इनका वैल्यूएशन इस समय काफी बेहतर हो गया है। लेकिन आईटी शेयरों में निवेश के लिए अभी भी हमें 2-3 महीने के लिए इंतजार की जरूरत है। तब तक इस सेक्टर को लेकर तमाम स्थितियां साफ हो जाएंगी। इनके वैल्यूएशन भी ज्यादा बेहतर हो जाएंगे।
हेल्थ केयर सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर सेक्टर में इस समय वैल्यूएशन बहुत सस्ते नहीं दिख रहे हैं। इस सेक्टर में कॉम्पिटीशन भी बढ़ रहा है। हेल्थकेयर में नए-नए स्टार्टअप पहले से स्थापित कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस सेक्टर की मल्टीनेशनल कंपनियां निवेश के नजरिए से बेहतर दांव नजर आ रही हैं।
ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की और बढ़ोतरी की संभावना
क्या आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहन ने कहा कि इस साल हमें ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की और बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है। अगर इससे ज्यादा बढ़ोतरी होती है तो ये इकोनॉमी नजरिए से अच्छा नहीं होगा। हालांकि इससे ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना भी नहीं है।
कंज्यूमर ड्यूबरेबल में जारी रहेगा कंसोलीडेशन
कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर का वैल्यूएशन सस्ता नजर नहीं आ रहा है। अधिकांश कंज्यूमर ड्यूबरेबल कंपनियों के शेयरों के भाव महंगे दिख रहे हैं। इस सेक्टर में भी हमें कुछ और समय तक कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।
अदाणी ग्रुप के शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बात साफ है कि कंपनी में कोई न कोई समस्या जरूर है। किसी एक रिपोर्ट के कारण किसी कंपनी के स्टॉक 50 फीसदी नहीं टूट सकते। अदाणी ग्रुप के शेयरों की फिर से वापसी की संभावना इस समय बहुत कम नजर आ रही है। अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों में भारी गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।