सेबी में पंजीकृत पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी स्टैलियन एसेट (Stallion Asset)के संस्थापक और मुख्य निवेश अधिकारी, अमित जेसवानी (Amit Jeswani) का कहना है कि सरकारी बैंक अब अपने पीक पर नजर आ रहे हैं लेकिन डिफेंस शेयरों में अभी और ऊपर जाने की संभावना बची हुई है। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने "अंडरवियर इंडेक्स" का भी हवाला दिया जिसको कभी-कभी मजाकिया लहजे में अर्थव्यवस्था की स्थिति को बताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में अमित ने बाजार की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कहा कि आगे निफ्टी एक सीमित दायरे में ही घूमता रहेगा। बाजार की ब्रेड्थ कमजोर हो गई है। 2023 की दूसरी छमाही में भी इसमें कमजोरी बढ़ती दिखेगी।
निवेश के लिए सेक्टर लीडर्स पर रहे नजर
अमित ने अपनी इस बातचीत में निवेशकों को सलाह दी कि वे निवेश के लिए ऐसी कंपनियों पर नजर रखें जो अपने सेगमेंट और सेक्टर की लीडर हैं, जिनकी बाजार हिस्सेदारी में बढ़त हो रही है और जो अपने सेक्टर की दबंग बनने के लिए लगातार ग्रोथ पर फोकस बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये तिमाही तमाम कंपनियों के लिए बहुत खराब रही है। हर सेक्टर की 10 कंपनियों में से करीब 8 कंपनियों के नतीजे खराब रहे हैं। हालांकि इस कमजोरी के बावजूद तीसरी तिमाही में कंज्यूमर टेक सेक्टर, दो फिनटेक कंपनियां और डिमर्जर वाली एक कंपनी अमित के लिए सरप्राइज ले कर आई हैं।
लॉन्ग टर्म के नजरिए से दिख रही बड़ी संभावनाएं
बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस समय तमाम शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 1700 शेयरों में से आधे से ज्यादा शेयर अपने 52 वीक हाई से 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। ऐसे में मार्केट ब्रेड्थ कमजोर हौ और इसमें आगे भी कमजोरी जारी रहेगी। लेकिन लॉन्ग टर्म के नजरिए से देखें तो बाजार में काफी संभवनाएं दिख रही हैं।
केमिकल शेयरों से रहें दूर
केमिकल शेयरों पर बात करते हुए अमित जेसवानी ने कहा कि केमिकल शेयरों में अब तक काफी तेजी आ चुकी है। अब इनमें बहुत संभावना नहीं बची है। अब अगले एक साल हमें केमिकल शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहने की संभावना नहीं है। हालांकि तीन फ्लोरोकेमिकल कंपनियां इसका अपवाद हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि 40 केमिकल स्टॉक्स में से 35 शेयरों को हाथ नहीं लगाना चाहेंगे। बाकी बचे 5 में से Neogen लिथियम केमिकल कंपनी है। केमिकल कंपनियों पर दांव लगाते समय बहुत सतर्क रहने की जरूरत है नहीं तो आप अपने हाथ जला सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।