आज दिन भर हुए उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में आज 10 फरवरी को सेंसेक्स 123.52 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60682.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 37 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17856.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में करीब 1821 शेयरों में बढ़त और 1547 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Adani Enterprises, HCL Technologies, Hindalco Industries, Tata Steel और Coal India निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं, Tata Motors, UPL, Cipla, Hero MotoCorp और L&T निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
अलग-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी की और मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, ब्रॉडर मार्केट की चाल आज मिलीजुली रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज सपाट बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल भी आज सपाट रही है। डॉलर के मुकाबल रुपया आज 82.50 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि कल इसकी क्लोजिंग 82.51 के स्तर पर हुई थी।
13 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इस हफ्ते के दौरान-सेंसेक्स निफ्टी की चाल करीब-करीब सपाट ही रही। हालांकि इसी दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें ते इस हफ्ते बीएसी के मेटल और पावर इंडेक्स में भारी गिरावट देखने के मिली है जबकि बीएसई के हेल्थ केयर, आईटी, कैपिटल गुड्स और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। इस हफ्ते भारतीय बाजार में FPI फ्लो निगेटिव रहा है। इसके अलावा अब तक आए निफ्टी 50 कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे भी उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं। आरबीआई ने भी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़त कर दी है। इसके साथ ही कोर महंगाई को लेकर अपनी चिंता जताई है। इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड 86-87 डॉलर प्रति बैरल के आसपास दिख रहा है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजों का मौसम लगभग समाप्ति के करीब होने के साथ ही अब बाजार की नजर घरेलू और ग्लोबल मैक्रो फैक्टर्स पर रहेगी।
LKP Securities के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स डेली चार्ट पर 41200-41800 के जोन में कंसोलीडेशन जारी रखे हुए है। अब जब तक बैंक निफ्टी 41200 के सपोर्ट को बनाए रखेगा तब तक इसमें तेजी के संकेत बने रहेंगे। बैंक निफ्टी में गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। अगर बैंक निफ्टी ऊपर की तरफ 41800 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें तेज शॉर्ट कवरिंग होगी और निफ्टी बैंक 43000 का स्तर छूता दिखेगा।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी 17740 –17920 के रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17870 –17960 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17800 –17744 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर बताए गए रेंज के किसी भी तरफ टूटने से निफ्टी की दिशा साफ होगी। फिलहाल अभी की स्थितियों को देख कर लगता है कि ये रेंज ऊपर की तरफ ही टूटेगा और शॉर्ट टर्म में निफ्टी 18100 की तरफ जाता दिखेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।