Buzzing Stocks: दिसंबर तिमाही में कंपनी के कमजोर प्रदर्शन के चलते देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के शेयरों में आज इंट्रा डे में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। मांग में कमजोरी, महंगाई के ऊंचे स्तर और कच्चेमाल की बढ़ती कीमतों ने दिसंबर तिमाही में देवयानी इंटरनेशनल के प्रदर्शन पर निगेटिव असर डाला है। इस अवधि में कंपनी की एबिटडा सालाना आधार पर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 22 फीसदी पर आ गई है।
मार्जिन पर दबाव के बावजूद दिसंबर तिमाही में कंपनी के स्टोर्स की संख्या में बढ़त और वॉल्यूम में आई तेजी के चलते दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय में बढ़त के चलते इसके कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की कुछ भरपाई होती दिखी है। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में देवयानी इंटरनेशनल के मुनाफे में सालाना आधार पर 7.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 71.03 करोड़ रुपए रहा है।
मांग में कमजोरी के बावजूद कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे आने वाली तिमाहियों में कंपनी की आय में बढ़त होगी।
देवयानी इंटरनेशनल के नान-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन रवि जयपुरिया ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उनका मानना है कि मांग में मौजूदा कमी अस्थायी है और एक बार मुद्रास्फीति के स्थिर हो जाने के बाद इस बात की उम्मीद है कि उपभोक्ता अपना खर्च बढ़ाते नजर आएंगे। इससे कंपनी के कारोबार में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रहा है। इसके चलते कंपनी के वर्तमान वित्त वर्ष के EBIDTA मार्जिन अनुमान में मोतीलाल ओसवाल ने करीब 10 फीसदी की कटौती कर दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने इसके टारगेट को घटा कर 190 रुपए कर दिया है लेकिन स्टॉक पर अपनी “buy” बनाए रखी है।
फॉरेन ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने भी देवयानी इंटरनेशनल के FY2023 के EBIDTA मार्जिन अनुमान में 3 फीसदी की कटौती की है। साथ इसके टारगेट में 7 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 195 रुपए कर दिया है। लेकिन स्टॉक पर अपनी “buy” बनाए रखी है।
इस स्टॉक को लेकर Citi ग्रुप काफी बुलिश हैं। Citi ने देवयानी इंटरनेशनल को “buy” रेटिंग देते हुए इसके लिए 239 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस को मानना है कि इस स्टॉक में 9 फरवरी की क्लोजिंग प्राइस से करीब 50 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।