Taking Stock: बाजार की दो दिनों की तेजी थमी, जानिए 24 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market:भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजरो में रहे। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर देखें तो यहां मिला-जुला रुख देखने को मिला है। रियल्टी, बैंक, आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी टूटे हैं। जबकि मेटल, एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। छोटे-मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली है

अपडेटेड Mar 23, 2023 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement
Stock market:निफ्टी के लिए 17050-17000 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, शॉर्ट टर्म में इसके लिए 17200-17250 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16950 के नीचे फिसलता है तो फिर ये कमजोरी और बढ़ सकती है

Stock market:आज भारतीय बाजारों की लगातार दो दिनों की तेजी थमती दिखी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से बैंकिंग संकट की उपेक्षा करते हुए ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त करने के चलते भारत सहित दुनियाभर के बाजारों पर निगेटिव असर पड़ा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 289.31 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 57925.28 पर और निफ्टी 75 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 17076.90 पर बंद हुआ है। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार आज सीमित दायरे में घूमता रहा। आखिरी कारोबारी घंटे में आई बिकवाली में बाजार ने मिडसेशन में हासिल सारी बढ़त गवां दी और लाल निशान में बंद हुआ।

निफ्टी के गेनर लूजर

भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजरो में रहे। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे।


छोटे-मझोले शेयरों में भी सुस्ती रही

सेक्टोरल मोर्चे पर देखें तो यहां मिला-जुला रुख देखने को मिला है। रियल्टी, बैंक, आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी टूटे हैं। जबकि मेटल, एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। छोटे-मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ है। वहीं, बीएसी के स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है।

बीएसई पर 150 से अधिक शेयरों ने आज अपना 52- वीक लो हिट किया। इनमें रोल्टा, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस, तानला प्लेटफॉर्म्स, वक्रांगी, एमफैसिस, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, टाइड वाटर ऑयल और एपेक्स फ्रोजन फूड्स के नाम शामिल हैं।

इंडिविजुअल स्टॉक्स पर नजर डालें तो जीएनएफसी, कोरोमंडल इंटरनेशनल और वेदांता के वॉल्यूम में आज 400 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, गेल इंडिया और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस, बंधन बैंक और कोरोमंडल इंटरनेशनल में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।

इंडसइंड बैंक अभी भी जेफ़रीज़ के टॉप 'buy' लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

24 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज का कारोबार बेहद खास तरीके का रहा। इसमें कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से के दौरान सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार होता दिखा। जबकि कारोबारी सत्र के दूसरे आधे हिस्से के दौरान बाजार का रुख पूरी तरह से पलट गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 75 अंक नीचे फिसलकर बंद हुआ। डेली चार्ट पर देखें तो साफ होता है कि निफ्टी को आज 17180 –17210 के लेवल पर भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और ये इस बाधा से पार पाने में कामयाब नहीं रहा। ऑवरली चार्ट पर देखें तो पता चलता है कि बोलिंगर बैंड में संकुचन आ रहा है। ये बाजार में रेंज बाउंड कारोबार होने का संकेत है। ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर पर निगेटिव क्रासओवर दे रहा है। इससे भी नए साइकिल के शुरू होने के पहले बाजार के दायरे में रहने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी के लिए 17020 –16970 पर सपोर्ट बना हुआ है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17180–17210 पर पहली बाधा है। ये बाधा पार होने पर निफ्टी का अगला लक्ष्य 17315 –17430 होगा।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बैंकिंग शेयरों की जोरदार पिटाई हुई जिसके चलते बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि दूसरे एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी एक बार फिर 17210 पर स्थित अपना शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस तोड़ने में कामयाब नहीं रहा है। इसके अलावा निफ्टी ने इंट्रा डे चार्ट पर एक डबल टॉप फॉर्मेशन बनाया है। ये बाजार में वर्तमान स्तरों से और कमजोरी आ सकने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 17050-17000 पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, शॉर्ट टर्म में इसके लिए 17200-17250 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16950 के नीचे फिसलता है तो फिर ये कमजोरी और बढ़ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rakesh Patil

Rakesh Patil

First Published: Mar 23, 2023 5:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।