नए साल पर बाजार में बुल्स की ओर से जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली, जिसकी वजह से नए साल के पहले सत्र में बाजार 12 साल की सबसे बड़ी तेजी पर पहुंच गया। सेंसेक्स में करीब 1000 प्वाइंट तो निफ्टी में करीब 275 अंकों की तेजी रही। IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंक, ऑटो और मेटल शेयरों में देखने के मिली।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा आज 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक, बैंकिंग शेयरों खासकर प्राइवेट बैंकों में लौटी खरीदारी के चलते 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ 36465.55 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में मेटल, फाइनेशिंयल, रियल्टी औऱ ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं निफ्टी फाइनेशिंयल इंडेक्स 2.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।
Motilal Oswal Financial Services के चंदन तपड़िया का कहना है कि निफ्टी ने आज एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया। निफ्टी डेली फ्रेम पर हायर हाईज और हायर लोज बना रहा है। अब निफ्टी को 17700-17900 के जोन में जाने के लिए 17500 के ऊपर टिके रहना होगा।अब इसके लिए सपोर्ट जोन 17,350- 17,200 की तरफ खिचक गया है।
कल कैसी रहेगी बाजार की चाल
Deen Dayal Investments के हाथीरमानी का कहना है कि अब निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 17,850 पर नजर आ रहा है। इसको पार करने के बाद निफ्टी 18,050 की तरफ जा सकता है। जब तक पॉजिटीव रुझान बना हुआ है तब तक इंट्राडे में मिलने वाली किसी भी गिरावट में बड़े लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि आज की तेजी में बैंकिंग शेयरों की भागीदारी ने बाजार का मूड बदल दिया है। हालांकि और सारी चीजे जस की तस बनी हुई है। अब आगे कोविड-19 से जुड़ी खबरें और ग्लोबल बाजार से मिलने वाले संकेत, बाजार के लिए अहम होंगे। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 17,750 पर नजर आ रहा है। अजित मिश्रा का कहना है कि निवेशकों को चुनिंदा शेयर पर नजर बनाए रखनी चाहिए और बहुत ज्यादा लिवरेज्ड पोजिशन से बचना चाहिए।
शेयर खान के गौरव रत्नपाऱखी का कहना है कि निफ्टी 17600 के अहम रजिस्टेंस पर पहुंच गया है। अब हमें यह देखना होगा कि क्या निफ्टी इस लेवल के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है कि नहीं। अगर ऐसा होता है तो निफ्टी हमें 18000 का लेवल हासिल कर सकता है।